दस्तक पहाड़ न्यूज / गौरीकुंड  गौरीकुंड भू-स्खलन और आपदा प्रभावित क्षेत्र में ताजा हालातों और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर का दौरा रद्द हो गया है। वही थोड़ी देर पहले हेलीकॉप्टर से शेरसी स्थित हिमालयन हैलीपैड पहुंचे उत्तराखंड सचिव आपदा प्रबंधन डाॅ. रंजीत कुमार सिन्हा, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय व केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत गौरीकुंड रवाना हुए है।

Featured Image

रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू सुबह 5.30 बजे से शुरू हो गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य संस्थाओं के जवान खोजबीन में जुटे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह से क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है। भूस्खलन में लापता हुए 17 लोगों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरीकुंड भूस्खलन का स्थानीय जायजा लेने के लिए आज सीएम धामी गौरीकुंड का दौरा करने जा रहे थे लेकिन खराब मौसम के चलते यह दौरा रद्द कर दिया गया है।