चिल्ड्रन एकेडेमी इंटर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया नृसिंह जलस्रोत में स्वच्छता अभियान
1 min read
06/08/202311:28 am
दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि
चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि के एन एस एस स्वयंसेवियों ने नाकोट वार्ड के प्राचीन पेयजल श्रोत नृसिंह धारा और संपर्क मार्गों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया।
रविवार को नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के नाकोट स्थित प्राचीन पेयजल श्रोत नृसिंह धारा में चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि के एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी हीरा नेगी के दिशानिर्देशन में चले इस स्वच्छता अभियान में पचास से अधिक स्वयंसेवी छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने प्राचीन नृसिंह धारा और संपर्क मार्ग पर सफाई करते हुए काईनाशक का छिड़काव कर स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है, इसलिए पेयजल श्रोतों को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो समाज में बीमारियों के फैलने की संभावना कम होती है। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रूचि उत्पन्न करना है। हमारे अंदर आज सामाजिक एकता व भाईचारे की भावना में कमी आ रही है। एनएसएस का उद्देश्य इसी भावना को मानव में स्थायित्व प्रदान करना है।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने जलस्रोत के निकट आवँला, बाँज बुरांश के साथ फलदार पौधे का रोपण कर वृहद वृक्षारोपण किया।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
चिल्ड्रन एकेडेमी इंटर कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया नृसिंह जलस्रोत में स्वच्छता अभियान
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड़ न्यूज / अगस्त्यमुनि
चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि के एन एस एस स्वयंसेवियों ने नाकोट वार्ड के प्राचीन पेयजल श्रोत नृसिंह धारा और संपर्क मार्गों में वृहद
स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया।
रविवार को नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के नाकोट स्थित प्राचीन पेयजल श्रोत नृसिंह धारा में चिल्ड्रन एकेडमी इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि के एन एस एस कार्यक्रम
अधिकारी हीरा नेगी के दिशानिर्देशन में चले इस स्वच्छता अभियान में पचास से अधिक स्वयंसेवी छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। स्वयंसेवियों ने प्राचीन नृसिंह
धारा और संपर्क मार्ग पर सफाई करते हुए काईनाशक का छिड़काव कर स्थानीय लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है, इसलिए पेयजल श्रोतों को स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। यदि हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ होगा तो समाज में
बीमारियों के फैलने की संभावना कम होती है। कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि एनएसएस का उद्देश्य विद्यार्थियों में नैतिकता के
साथ-साथ सामाजिक कार्यों में रूचि उत्पन्न करना है। हमारे अंदर आज सामाजिक एकता व भाईचारे की भावना में कमी आ रही है। एनएसएस का उद्देश्य इसी भावना को मानव
में स्थायित्व प्रदान करना है।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने जलस्रोत के निकट आवँला, बाँज बुरांश के साथ फलदार पौधे का रोपण कर वृहद वृक्षारोपण किया।