कालिका काण्डपाल  / दशज्यूला दस्तक पहाड न्यूज  - आजाद हिंद फौज (आईएनए) का उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है। इतना ही नहीं नेताजी की निजी सुरक्षा में भी उत्तराखंड के वीर शामिल रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जब आईएनए को तैयार कर रहे थे, तो उसमें गढ़वाल रायफल की दो बटालियन (2600 सैनिक) देशप्रेम के चलते उसमें शामिल हो गई। इसमें से 600 सैनिक ब्रिटिश सेना से लोहा लेते हुए शहीद भी हुए। ऐसे ही एक वीर जवान छोटिया सिंह चौहान दशज्यूला क्षेत्र के निवासी थे जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था।

Featured Image

रविवार को भारतीय स्टेट बैंक गौचर द्वारा स्वतन्त्रता सग्राम सैनानी छोटिया सिंह चौहान के पैत्रिक गांव जाकर उनकी घर्मपत्नी को शाॅल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसबीआई अधिकारी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा देश स्वतंत्रता संग्राम के इन वीर सपूतों का हमेशा ऋणी रहेगा। थपलगाँव के वीर सपूत छोटिया सिंह चौहान आजाद हिंद फौज के सिपाही थे। उत्तराखंड वीरों की भूमि है, आज हमें भी वीरों की धरती को नमन करने का परम सौभाग्य मिला है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सुपुत्र शिव सिंह चौहान, ग्राम प्रधान मीना देवी चौहान, उपप्रधान विनोद बर्त्वाल , दिनेश बर्त्वाल, डॉ0श्री सग्राम सिंह बर्त्वाल, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रभात बिष्ट सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।       यह कहने में हमें गर्व होता है की हम दशज्यूला क्षेत्र के उस गांव से आते है जिस गांव ने ऐसे सूरबीर योद्धाओ को जन्म दिया है उन्ही वीर योद्धाओ में नाम आता है स्वतन्त्रता सग्राम सैनानी (आई. एन. ए )श्री छोटिया सिंह चौहान जिन्होंने अपने देश के खातिर अपना जीवन बलिदान कर दिया हमें बड़ा ही गौरव होता है की हम भी उन्ही वीर योद्धाओ के गांव थप्पल गांव से आते है और आज स्वतन्त्रता सग्राम सैनानी श्री छोटिया सिंह चौहान जी की घर्मपत्नी जी को S B I बैंक गोचर ने हमारे गांव में आकर सम्मानित किया जिसमें उनके सुपुत्र श्री शिव सिंह चौहान,हमारे वर्तमान प्रधान -श्रीमती मीना देवी चौहान, उपप्रधान -भाई विनोद बर्त्वाल (सांता विडिओ DJ टेंट हॉउस ), दिनेश बर्त्वाल, गांव के हर दुःख सुख में गांव और क्षेत्र का साथ मिलता रहता है डॉ0श्री सग्राम सिंह बर्त्वाल, राजेंद्र सिंह नेगी, गांव वाले भी सामिल रहे 🙏