रूद्रप्रयाग बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाकर की आत्महत्या, खोजबीन जारी
1 min read
07/08/202312:42 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी कोतवाली रूद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के अनुसार सुबह तकरीबन 10 बजे रूद्रप्रयाग में बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने की सूचना मिली। बेलनी पुल में मौजूद पुलिस कर्मियों और मौके पर पहुँची जल पुलिस खोजबीन शुरू कर ली है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है।
वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है और वह जीन्स पहने हुए है। छलांग लगाने से पूर्व उसने वहाँ मौजूद नगर पालिका के सफाईकर्मियों से बातचीत भी की और अचानक से अलकनंदा में छलांग लगा दे। सफाईकर्मी उसे बचा पाते तब तक अलकनंदा के तेज बहाव में वह बहकर गायब हो चुका था। छलांग लगाने से पूर्व उक्त व्यक्ति द्वारा नदी तट पर जूते उतार कर रखे गए थे। उक्त व्यक्ति के पास बैग अथवा अन्य कोई सामान मौजूद नहीं था।
रूद्रप्रयाग बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाकर की आत्महत्या, खोजबीन जारी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रभारी कोतवाली रूद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी के अनुसार सुबह
तकरीबन 10 बजे रूद्रप्रयाग में बेलनी पुल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छलांग लगाने की सूचना मिली। बेलनी पुल में मौजूद पुलिस कर्मियों और मौके पर पहुँची
जल पुलिस खोजबीन शुरू कर ली है। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के आधार पर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे है।
वहाँ मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास है और वह जीन्स पहने हुए है। छलांग लगाने से पूर्व उसने वहाँ मौजूद नगर पालिका के
सफाईकर्मियों से बातचीत भी की और अचानक से अलकनंदा में छलांग लगा दे। सफाईकर्मी उसे बचा पाते तब तक अलकनंदा के तेज बहाव में वह बहकर गायब हो चुका था। छलांग
लगाने से पूर्व उक्त व्यक्ति द्वारा नदी तट पर जूते उतार कर रखे गए थे। उक्त व्यक्ति के पास बैग अथवा अन्य कोई सामान मौजूद नहीं था।