गौरीकुंड में चौथे दिन भी जारी रहा सर्च आपरेशन, मंदाकिनी नदी का भीषण प्रवाह बना बाधक
1 min read
07/08/20235:51 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
गौरीकुंड ।। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज चौथे दिन भी लगातार घटना स्थल व नदी के किनारे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि पुलिस थाना चैकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन कैमरे द्वारा भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा आज धारी देवी, खांकरा, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, कुंड बैराज आदि स्थानों में सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों मे सर्च रेस्क्यू व खोजबीन कार्य किया जा रहा है किन्तु टीमों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है और न ही किसी लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल पाया है।
सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा जिला प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य किया जा रहा है।
बता दें गौरीकुंड भू- स्खलन से लापता/ मृत व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है l लापता व्यक्तियों में नेपाल मूल के 17 और जनपद रुद्रप्रयाग के 4 अन्य राज्य के 2 कुल संख्या 23 हैl विगत दिन जिन 03 लोगों के शव बरामद हुए हैं उनकीी शिनाख्त हो चुकी है। ये तीनों व्यक्ति नेपाल मूल के हैं जिनमें देवी बहादुर, टेक बहादुर व प्रकाश टम्टा शामिल हैं l जो 20 लोग अभी भी लापता हैं उनकी सूची निम्नवत है –
गौरीकुंड में चौथे दिन भी जारी रहा सर्च आपरेशन, मंदाकिनी नदी का भीषण प्रवाह बना बाधक
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
गौरीकुंड ।। रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन के कारण लापता हुए 20 लोगों का आज
चौथे दिन भी लगातार घटना स्थल व नदी के किनारे सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन का सघन अभियान जारी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि पुलिस थाना
चैकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर ड्रोन कैमरे द्वारा भी सर्च
अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा आज धारी देवी, खांकरा, रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, चंद्रापुरी, कुंड बैराज आदि स्थानों में
सर्च रेस्क्यू व खोजबीन अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि टीमों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों मे सर्च रेस्क्यू व खोजबीन कार्य किया जा रहा है किन्तु
टीमों को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई है और न ही किसी लापता व्यक्तियों का कोई सुराग मिल पाया है।
सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन अभियान में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, फायर सर्विस तथा जिला प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन
कार्य किया जा रहा है।
बता दें गौरीकुंड भू- स्खलन से लापता/ मृत व्यक्तियों की संख्या 23 हो गई है l लापता व्यक्तियों में नेपाल मूल के 17 और जनपद रुद्रप्रयाग के 4 अन्य राज्य के 2 कुल
संख्या 23 हैl विगत दिन जिन 03 लोगों के शव बरामद हुए हैं उनकीी शिनाख्त हो चुकी है। ये तीनों व्यक्ति नेपाल मूल के हैं जिनमें देवी बहादुर, टेक बहादुर व प्रकाश
टम्टा शामिल हैं l जो 20 लोग अभी भी लापता हैं उनकी सूची निम्नवत है -
1, आशु उम्र 23 साल निवासी जलई।
2, प्रियांशु चमोला S/O कमलेश चमोला 18 साल निवासी तिलवाड़ा।
3, रणबीर सिंह 28 साल निवासी बस्टी।
4, अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल।
5, अनिता बोहरा W/O अमर बोहरा 26 साल निवासी नेपाल।
6, राधिका बोहरा D/O अमर बोहरा 14 साल निवासी नेपाल।
7, पिंकी बोहरा D/O अमर बोहरा 8 साल निवासी नेपाल।
8, पृथ्वी बोहरा S/O अमर बोहरा 7 साल निवासी नेपाल।
9, जटिल S/O अमर बोहरा 6 साल निवासी नेपाल।
10, वकील S/O अमर बोहरा 3 साल निवासी नेपाल।
11, विनोद S/O बदन सिंह 26 साल निवासी खानवा भरतपुर।
12, मुलायम S/O जसवंत सिंह 25 साल निवासी नगला बंजारा सहनपुर।
13-सुगाराम S/O जोरा सिंह 45 वर्ष निवासी नेपाल
14- बम बोहरा S/O सतर सिंह बोहरा 31 वर्ष निवासी नेपाल
15- चंद्र कामी S/O लोउडे कामी 26 वर्ष निवासी पेरिया नेपाल
16- धर्मराज S/O मुन बहादुर 56 वर्ष निवासी जुमला नेपाल
17- नीर बहादुर S/O हरि बहादुर रावल 58 वर्ष निवासी नेपाल
18- सुमित्रा देवी W/O नीर बहादुर 52 वर्ष निवासी नेपाल
19- कुमारी निशा D/O नीर बहादुर 20 वर्ष निवासी नेपाल
20- रोहित बिष्ट S/O लक्ष्मन सिंह निवासी उतस्यू चोपड़ा l