उत्तराखंड में मोटी पगार देकर डाक्टरों को लुभाएगी सरकार, क्या है सीएम धामी का ‘ यू कोट वी पे ‘ फॉर्मूला
1 min read
07/08/20239:46 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून। । उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए धामी सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले के तहत प्लान बनाया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए इस फार्मूले के तहत स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशल डॉक्टरों को तैनात करने की कवायद शुरू कर दी है। अगर फार्मूला सफल हुआ तो सिर्फ डॉक्टरों की कमी ही दूर नहीं होगी बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेगी।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि हिमालय राज्य उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यू कोट वी पे फार्मूले के तहत स्पेशल डॉक्टरों की भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके लिए तीसरे चक्र के साक्षात्कार आगामी 22 अगस्त 2023 को मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हैं। संविदा के माध्यम से ही स्पेशल स्टाफ सुपर स्प्रे से डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इस फार्मूले के तहत पहाड़ों पर तैनाती कराए जाने वाले डॉक्टरों के लिए उच्च मानदंड निर्धारित किए गए हैं। लिहाजा जो डॉक्टर सहमति जता एंगे उनके थे रेट के हिसाब से उन्हें पर किया जाएगा। जिससे पहाड़ जाने वाले डॉक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही पहाड़ में रहने वाले ग्रामीणों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। किसी को इलाज के लिए मैदाने जनपदों का रोक ना करना पड़े। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की भर्ती के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज रखा है। जिसके तहत स्पेशल डॉक्टर को 4 लाख प्रति माह और हृदयरोग से जुड़े सुपर स्पीडो को 6 लाख प्रति माह का पैकेज दिया जाएगा। ग्रुप से जुड़े मिलने पर इनकी तैनाती पौड़ी जनपद के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित की गई लैब में की जाएगी। जिसका लाभ पर्वती जनपद के मरीजों को मिलेगा हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी जनपदों के जिला अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती हो जाए।
स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यह सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर होंगी अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर (www.nhm.uk.in) संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 94120 80703 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड में मोटी पगार देकर डाक्टरों को लुभाएगी सरकार, क्या है सीएम धामी का ‘ यू कोट वी पे ‘ फॉर्मूला
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून। । उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए धामी सरकार ने यू कोट वी पे फार्मूले के तहत
प्लान बनाया है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए इस फार्मूले के तहत स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशल डॉक्टरों
को तैनात करने की कवायद शुरू कर दी है। अगर फार्मूला सफल हुआ तो सिर्फ डॉक्टरों की कमी ही दूर नहीं होगी बल्कि दूरस्थ क्षेत्रों में मरीजों को बेहतर
स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सकेगी।
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार ने बताया कि हिमालय राज्य उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए यू कोट वी पे फार्मूले के तहत स्पेशल
डॉक्टरों की भर्ती आयोजित की जा रही है। इसके लिए तीसरे चक्र के साक्षात्कार आगामी 22 अगस्त 2023 को मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हैं। संविदा के माध्यम से ही
स्पेशल स्टाफ सुपर स्प्रे से डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इस फार्मूले के तहत पहाड़ों पर तैनाती कराए जाने वाले डॉक्टरों के लिए उच्च मानदंड निर्धारित किए
गए हैं। लिहाजा जो डॉक्टर सहमति जता एंगे उनके थे रेट के हिसाब से उन्हें पर किया जाएगा। जिससे पहाड़ जाने वाले डॉक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही पहाड़ में
रहने वाले ग्रामीणों को भी अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की भर्ती के लिए बड़ा पैकेज
उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने यह भी बताया कि हमारा प्रयास है कि हर व्यक्ति को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। किसी को
इलाज के लिए मैदाने जनपदों का रोक ना करना पड़े। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग डॉक्टरों की भर्ती के लिए अब तक का सबसे बड़ा पैकेज रखा है। जिसके तहत स्पेशल डॉक्टर
को 4 लाख प्रति माह और हृदयरोग से जुड़े सुपर स्पीडो को 6 लाख प्रति माह का पैकेज दिया जाएगा। ग्रुप से जुड़े मिलने पर इनकी तैनाती पौड़ी जनपद के श्रीनगर मेडिकल
कॉलेज में स्थापित की गई लैब में की जाएगी। जिसका लाभ पर्वती जनपद के मरीजों को मिलेगा हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द राज्य के सभी जनपदों के जिला अस्पतालों
के साथ ही मेडिकल कॉलेज में स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती हो जाए।
स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने बताया कि यह सारी भर्तियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर होंगी अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट पर (www.nhm.uk.in) संपर्क किया जा सकता है। इसके साथ ही मोबाइल नंबर 94120 80703 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।