अगस्त्यमुनि के पास फिर टूटी विनायक पहाड़ी, सुबह 8 बजे से बंद है केदारनाथ राजमार्ग, जनता कर रही खतरनाक आवाजाही
1 min read08/08/2023 11:02 am
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज /
अगस्त्यमुनि ।। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में सौरगढ़ के पास पिछले लंबे समय से विनायक पहाडी लगातार टूट रही है। आल वेदर रोड़ कटिंग के बाद से विनायक से लगातार बोल्डरों का गिरना जारी है।
Advertisement

मंगलवार सुबह 8 बजे के आसपास अचानक एकबार फिर से विनायक पहाड़ी से गिरे बड़े बड़े बोल्डर ने केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया। राजमार्ग के दोनों तरफ वाहन फंस गए। हालांकि जेसीबी से मार्ग खोलने की कोशिश की जा रही है। विनायक से खिसक रहे बोल्डर किसी बड़े हादसे का अंदेशा बन सकते है। पहले भी एक बार यात्री बस इस जगह पर हादसे का शिकार हो गई थी। संवेदनशीलता को देखते हुए इस स्थान पर शीघ्र ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए।
Read Also This:
वही सड़क अवरुद्ध होने के कारण राहगीर लेंड स्लाइड एरिया के ऊपर से गुजर रहे हैं जो कि सौरगढ़ से पुलिस थाने को जोड़ता है ओर राहगीर उपर से गुजर रहे हैं व नीचे से जमीन खिसक रही है इस लिये उनको रोकना जरूरी है वरना कोई अप्रिय घटना घट सकती है इस लिये उक्त स्थान पर पुलिस या होमगार्ड्स के जवानों को तैनात किया जाना जरूरी है । ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि के पास फिर टूटी विनायक पहाड़ी, सुबह 8 बजे से बंद है केदारनाथ राजमार्ग, जनता कर रही खतरनाक आवाजाही
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









