हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज  -  जनपद के सीमान्त गांव चन्द्रनगर में बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि, शान्ति एवं जनकल्याण के लिए शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम सभा कैड़ा-चन्द्रनगर के शिवालय में 7 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित इस महापुराण का सोमवार को भव्य जलकलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ। क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सुमन सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में सुख, शान्ति, समृद्धि के साथ जनकल्याण की भावना उत्पन्न

Featured Image

होती है। क्षेत्र में सामूहिकता की भावना के साथ ही क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने बाला सुन्दरी समाज कल्याण समिति को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने शिव महापुराण कथा का आयोजन कर क्षेत्र में धर्म की गंगा बहाई है। केड़ा की प्रधान शकुन्तला देवी ने कहा कि दिव्य श्रावण मास में आयोजित इसशिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ पर विराजमान आचार्य सुभाष चन्द्र जोशी जी अपनी मधुर वाणी में दिव्य कथा का अमृत पान करा रहे हैं। वहीं आयोजन में 10 अगस्त को शिव विवाह का भव्य आयोजन होगा। 16 अगस्त को भव्य जलकलश यात्रा और 17 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ शिवमहापुराण कथा का समापन होगा। प्रतिदिन सांय दो बजे से 5 बजे तक कथा सुनाई जायेगी। उन्होंने निकटवर्ती सभी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण के लिए आने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायसत केड़ा मल्ला, तल्ला, डुंगरी, किणजाणी, रावा, कौंथा, कालई की महिला मंगल दल, व समस्त क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।