दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड़ न्यूज । नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी वार्ड से 3 बच्चे रविवार शाम से लापता हो गए है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। मामले में पुलिस ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह सड़के टूटी है, और यात्रामार्ग पर भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, ऐसे में परिजनों केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रह रहे लोगों से भी बच्चों को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।

Featured Image

रविवार देर सांय सौड़ी गाँव के 16 वर्षीय दीपक दुमागा पुत्र दिनेश दुमागा, 14 वर्षीय विपिन सजवाण पुत्र स्व कमल सिंह सजवाण और 14 वर्षीय कैलाश बोरा पुत्र श्रीमती ममता देवी बोरा कल शाम ट्यूशन के बहाने घर से निकले। उन्हें अंतिम बार तकरीबन 6 बजे सौड़ी बाजार में देखा गया। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नही है। बताया जा रहा कि ट्यूशन के बहाने स्कूल बैग में कपड़े और कुछ नगदी रखकर तीनों केदारनाथ में मजदूरी करने की मंशा से घर से भागे है। बच्चों की गुमशुदगी से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सोमवार को बच्चों की कोई सूचना न मिलने पर थाना अगस्त्यमुनि में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रविन्द्र चौहान ने बताया कि परिजनों की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। मामले में पुलिस ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा केदारनाथ जाने की आशंका पर गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग पुलिस चौकी को भी सूचना दे दी गई है। दस्तक के पाठकों से अपील है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग अथवा अन्य जगहों पर ये बच्चे दिखाई दे तो उपरोक्त नंबर 9897569581 पर भी जानकारी दे सकते है।