अगस्त्यमुनि के सौड़ी गाँव से भागे तीन बच्चे, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर करना चाहते थे मजदूरी
1 min read
14/08/20233:40 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज । नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी वार्ड से 3 बच्चे रविवार शाम से लापता हो गए है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। मामले में पुलिस ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह सड़के टूटी है, और यात्रामार्ग पर भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, ऐसे में परिजनों केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रह रहे लोगों से भी बच्चों को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
रविवार देर सांय सौड़ी गाँव के 16 वर्षीय दीपक दुमागा पुत्र दिनेश दुमागा, 14 वर्षीय विपिन सजवाण पुत्र स्व कमल सिंह सजवाण और 14 वर्षीय कैलाश बोरा पुत्र श्रीमती ममता देवी बोरा कल शाम ट्यूशन के बहाने घर से निकले। उन्हें अंतिम बार तकरीबन 6 बजे सौड़ी बाजार में देखा गया। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नही है। बताया जा रहा कि ट्यूशन के बहाने स्कूल बैग में कपड़े और कुछ नगदी रखकर तीनों केदारनाथ में मजदूरी करने की मंशा से घर से भागे है। बच्चों की गुमशुदगी से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सोमवार को बच्चों की कोई सूचना न मिलने पर थाना अगस्त्यमुनि में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रविन्द्र चौहान ने बताया कि परिजनों की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। मामले में पुलिस ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा केदारनाथ जाने की आशंका पर गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग पुलिस चौकी को भी सूचना दे दी गई है।
दस्तक के पाठकों से अपील है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग अथवा अन्य जगहों पर ये बच्चे दिखाई दे तो उपरोक्त नंबर 9897569581 पर भी जानकारी दे सकते है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
अगस्त्यमुनि के सौड़ी गाँव से भागे तीन बच्चे, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर करना चाहते थे मजदूरी
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज । नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी वार्ड से 3 बच्चे रविवार शाम से लापता हो गए है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। मामले में पुलिस ने
तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। केदारघाटी में लगातार हो रही बारिश से जगह जगह सड़के टूटी है, और यात्रामार्ग पर भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, ऐसे में
परिजनों केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रह रहे लोगों से भी बच्चों को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है।
रविवार देर सांय सौड़ी गाँव के 16 वर्षीय दीपक दुमागा पुत्र दिनेश दुमागा, 14 वर्षीय विपिन सजवाण पुत्र स्व कमल सिंह सजवाण और 14 वर्षीय कैलाश बोरा पुत्र श्रीमती
ममता देवी बोरा कल शाम ट्यूशन के बहाने घर से निकले। उन्हें अंतिम बार तकरीबन 6 बजे सौड़ी बाजार में देखा गया। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नही है। बताया जा
रहा कि ट्यूशन के बहाने स्कूल बैग में कपड़े और कुछ नगदी रखकर तीनों केदारनाथ में मजदूरी करने की मंशा से घर से भागे है। बच्चों की गुमशुदगी से परिजनों का रो
रोकर बुरा हाल है। सोमवार को बच्चों की कोई सूचना न मिलने पर थाना अगस्त्यमुनि में परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि रविन्द्र चौहान ने बताया कि परिजनों की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। मामले में पुलिस ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों द्वारा केदारनाथ जाने की आशंका पर गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग पुलिस चौकी को भी सूचना दे दी गई है।
दस्तक के पाठकों से अपील है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग अथवा अन्य जगहों पर ये बच्चे दिखाई दे तो उपरोक्त नंबर 9897569581 पर भी जानकारी दे सकते है।