हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सिल्ला बामण गांव में क्षेपंस सावन नेगी द्वारा वीरों को नमन कार्यक्रम का भव्य आयोजतन किया गया। जिसमें वर्ष 2009 में शहीद हुए ग्राम पंचायत सिल्ला बामण गांव के गदनू तोक के शूरवीर सिंह रावत के पिता मदन सिंह रावत को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इसके उपरान्त पंच प्रण की शपथ ली गई। उक्त स्थान पर तैयार शिला फ़लकम पर पुष्प अर्पित

Featured Image

कर वीरों को याद किया, एवं उक्त स्थान से मिट्टी कलश में भरकर ब्लॉक कार्यालय में जमा किया गया। साथ ही अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। काय्रक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत श्रीमती भागीरथी देवी, महिला मंगल दल अध्यक्षा संजू रावत, पूर्व प्रधान अनसूया प्रसाद पुरोहित राकेश बुडेरा आदि सहिीत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारावीरों को नमन कार्यक्रम में वार्ड चार बनियाड़ी के वीर सैनिक रणजीत सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू नेगी को सम्मानित किया गया। मन्दाकिनी नदी के तट पर बने गंगा घाट पर नपं अध्यक्ष श्रीमती अरूणा बेंजवाल द्वारा झण्डारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इसके उपरान्त पंच प्रण की शपथ ली गई। उक्त स्थान पर तैयार शिला फ़लकम पर पुष्प अर्पित कर वीरों को याद किया, एवं उक्त स्थान से मिट्टी कलश में भरकर ब्लॉक कार्यालय में जमा किया गया। इसा अवसर पर नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत काल में देशवासियों को पंच प्रण दिए हैं। भारत को विकसित देश बनाने का प्रण, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का प्रण, भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व एवं उसका संरक्षण करने का प्रण तथा देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का प्रण। इन्हीं पाचं प्रण कों जीवन में उतारने की शपथ आज ली गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल के साथ अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, सभासद दिनेश बेंजवाल, उमा प्रसाद भट्ट, राजेश नेगी, भूपेन्द्र राणा, अवर अभियंता अनूप रड़वाल एवं नगर पंचायत के समस्त कार्यालय कर्मी एवं पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे।