दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र-छात्राओं ने आज अनूठे अंदाज में आजादी का महोत्सव मनाया। छात्र-छात्राओं ने मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान का निर्णय लिया।

Featured Image

स्वीप समिति, पुरुष छात्रावास समिति, एवं एंटी ड्रग समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के सहयोग से महाविद्यालय  ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं का कहाना था कि शैक्षिक क्रिया कलापों के साथ हम सामाज सेवा के लिए रक्तदान कर अपना छोटा सा योगदान दे रहे है ताकि जरूरतमंदों की मदद हो सके। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करते रहेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी, डॉ. मनीषा सिंह नोडल अधिकारी स्वीप, डॉ.दलीप सिंह बिष्ट नोडल अधिकारी एंटी ड्रग समिति का विशेष योगदान रहा । राजकीय चिकित्सालय रुद्रप्रयाग से डाॅ मनीष कुमार, बलवीर सिंह जगवांण,  सिलोनी वशिष्ठ,  पंकज वर्मा, संजय रावत, उपेंद्र जगवांण, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से डॉ. दिलीप सिंह बिष्ट, डॉ. लक्ष्मी दत्त गार्ग्य, डॉ.हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. नवीन चंद्र खंडूरी,डॉ.राजेश कुमार, डॉ. प्रमोद सिंह रावत,डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. संदीप शर्मा, दीपक सेमवाल, प्रकाश जमलोकी के साथ-साथ खुशी नेगी, अंजलि नेगी, प्रशांत गुसाईं, त्रिवेंद्र रावत,ऋषभ नेगी,पियूष बुटोला, शुभम कुमाई ,दीपक चंद्र,सुमित रावत,ऋषभ सिंह,अंकित सिंह,हिमांशु बिष्ट, निधि, साक्षी राणा, अतुल कुमार, ज्योति,शुभम बिष्ट,विवेक, अंकुश चंद्र,सूरज प्रकाश, अंकित सिंह, आयुष इत्यादि ने 31 यूनिट रक्तदान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं समस्त छात्रसंघ पदाधिकारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।