दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ढीली ढाली व्यवस्थाओं से उत्तराखंड के हजारों नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक रहा है। विश्वविद्यालय न समय पर सेमेस्टर की परीक्षाऐ करवा रहा है न ही संबधित महाविद्यालयों में प्रवेशार्थियों के लिए सीटे ही उपलब्ध करवा रहा है। छात्र संगठन लगातार महाविद्यालयों में सीटे बढ़ाने को लेकर आवाज उठा रहे है।

Featured Image

बुधवार को रूद्रप्रयाग जनपद के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में एनएसयूआई (NSUI) छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता प्रमोद भलवान, शुभम कुमाईं के नेतृत्व में प्राचार्य सीताराम नैथानी के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को संकायो में सीटें बढ़ाए जाने और प्रवेश प्रक्रिया को आसन बनाने को लेकर ज्ञापन भेजा है।   छात्र नेता प्रमोद भलवान और शुभम का कहना है कि शासन द्वारा बिना ओचित्य के बार बार प्रवेश पोर्टल खोला गया और अब छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिए महाविद्यालय के पास रिक्त सीटें ही उपलब्ध नहीं है। अब पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके छात्र बार बार महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर रोज उनके हाथ निराशा ही लग रही है। ऐसे में छात्र अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। दूरस्थ गाँवों के प्रवेशार्थियों को इससे बड़ी परेशानी हो रही है। छात्र नेताओं का कहना है कि नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र महाविद्यालय में समस्त संकायों में सीटें बढ़ाई जाएं और प्रवेश प्रक्रिया को आसन किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में छात्र शुभम बिष्ट, अभिषेक बुटोला, सह सचिव सुनील, अंकित रावत, विक्रम नेगी, स्नेहा राणा, हिमांशू बिष्ट , त्रिवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।