श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने खोला ‘खटारा’ पोर्टल, अब नौनिहालों नहीं मिल पा रहा है प्रवेश, NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
1 min read16/08/2023 2:58 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ढीली ढाली व्यवस्थाओं से उत्तराखंड के हजारों नौनिहालों का भविष्य अधर में लटक रहा है। विश्वविद्यालय न समय पर सेमेस्टर की परीक्षाऐ करवा रहा है न ही संबधित महाविद्यालयों में प्रवेशार्थियों के लिए सीटे ही उपलब्ध करवा रहा है। छात्र संगठन लगातार महाविद्यालयों में सीटे बढ़ाने को लेकर आवाज उठा रहे है।
Advertisement

Advertisement

बुधवार को रूद्रप्रयाग जनपद के सबसे बड़े राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में एनएसयूआई (NSUI) छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने छात्र नेता प्रमोद भलवान, शुभम कुमाईं के नेतृत्व में प्राचार्य सीताराम नैथानी के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति को संकायो में सीटें बढ़ाए जाने और प्रवेश प्रक्रिया को आसन बनाने को लेकर ज्ञापन भेजा है।
Read Also This:
Advertisement


छात्र नेता प्रमोद भलवान और शुभम का कहना है कि शासन द्वारा बिना ओचित्य के बार बार प्रवेश पोर्टल खोला गया और अब छात्र छात्राओं को प्रवेश के लिए महाविद्यालय के पास रिक्त सीटें ही उपलब्ध नहीं है। अब पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके छात्र बार बार महाविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर रोज उनके हाथ निराशा ही लग रही है। ऐसे में छात्र अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। दूरस्थ गाँवों के प्रवेशार्थियों को इससे बड़ी परेशानी हो रही है।
छात्र नेताओं का कहना है कि नौनिहालों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र महाविद्यालय में समस्त संकायों में सीटें बढ़ाई जाएं और प्रवेश प्रक्रिया को आसन किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में छात्र शुभम बिष्ट, अभिषेक बुटोला, सह सचिव सुनील, अंकित रावत, विक्रम नेगी, स्नेहा राणा, हिमांशू बिष्ट , त्रिवेंद्र रावत आदि मौजूद थे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने खोला ‘खटारा’ पोर्टल, अब नौनिहालों नहीं मिल पा रहा है प्रवेश, NSUI ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









