दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड़ न्यूज  अगस्त्यमुनि। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में जारी स्नातक स्तर की परीक्षाओं के परिणाम पर बखेड़ा खड़ा हो गया है।  छात्रों का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी बिना जांचे परिणाम जारी किया जा रहा है।

Featured Image

शनिवार को इस विषय पर एन एस यू आई छात्र संगठन के कार्यकर्ताओ ने छात्रनेता प्रमोद भलवान, सह सचिव सुनील और शुभम कुमाईं के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य डॉ खंडूरी के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भेजा है। छात्र नेता प्रमोद भलवान और शुभम् कुमाईं का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया, जिससे काफी छात्र असंतुष्ट हैं, विवि ने कई छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। ऐसा लग रहा विवि बिना उत्तरपुस्तिका जांचे परिणाम जारी कर रही है। इस लिए पुनः उत्तरपुस्तिका जांचने का मौका दिया जाए। साथ ही ग्रेड सीट जारी कर दिया है लेकीन मार्क को लेकर अभी भी संशय है, इस लिए विवि को मार्क लिस्ट भी जारी करनी चाहिए। जिससे मार्क को लेकर स्पष्ट स्तिथि बनी रही।। इस अवसर पर छात्र नेता विपिन पंचपुरी,विक्रम नेगी, हिमांशु बिष्ट स्नेहा राणा, अंकित सिंह, मौजूद रहे।।