दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  अगस्त्यमुनि।। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के सौड़ी गाँव से 13 अगस्त को लापता हुए तीन बच्चों को थाना अगस्त्यमुनि द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। दस्तक पहाड न्यूज द्वारा इस खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया गया था।

Featured Image

अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष राजीव चौहान ने बताया कि श्रीमती अनीता देवी पत्नी श्री दिनेश निवासी ग्राम अमोठा, शौडी थाना अगस्तमुनि जनपद रुद्रप्रयाग ने 13 अगस्त को समय करीब 5:00 बजे शाम को उनका बेटा दीपक उम्र 16 वर्ष अपने दो दोस्तों विपिन उम्र 14 वर्ष व कैलाश बोरा उम्र 14 वर्ष के साथ घर से ट्यूशन के लिए निकले थे जो अभी तक घर नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई, जिस सूचना पर थाना अगस्त्यमुनि में तत्काल मु.अ.स. 31/23 धारा 363 ipc पंजीकृत किया गया एवं बच्चों के संबंध में अलग अलग टीम लगाकर तलाश शुरू की गयी।सीसीटीवी एव सर्विलेंस के माध्यम से जानकारी हुई कि उक्त बच्चें रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की और गए है। विवेचना में आगे बढ़ते हुए पम्पलेट / फ़ोटो के माध्यम से ऋषिकेश एवं हरिद्वार में थानों,ढाबो, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड में टीम द्वारा खोजबीन की गयी। दिनांक 21/08/23 को उक्त तीनों बच्चे दीपक उम्र 16 वर्ष, पुत्र दिनेश सिंह निवासी ग्राम अमोठा, सौड़ी, विपिन सजवान उम्र 14 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह, कैलाश बोरा उम्र 14 वर्ष  पुत्र ममता बोरा निवासी उपरोक्त को जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राजीव चौहान, उप0 नि0 प्रदीप चौहान, हे0का0 43 पंकज सिंह, हे0का0 26 देवेंद्र राघव शामिल रहे। परिजनों द्वारा अपने छोटे छोटे बच्चों को सकुशल प्राप्त कर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।