बसुकेदार-जखोली के 80 गाँवों को मिलेगी राहत, जल्द बनेगा गंगानगर-फलई वैकल्पिक मार्ग
1 min read
25/08/20234:51 pm
अगस्त्यमुनि / दस्तक न्यूज ब्यूरो।
पिछले दिनों भारी बरसात के कारण गंगानगर से बसुकेदार तथा तिमली बड़मा पट्टी को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से वाश आउट हो गई थी। जिसकी वजह से जखोली एवं बसुकेदार तहसील के लगभग 80 गावों का सम्पर्क राष्ट्रीय राजमार्ग से पूरी तरह से कट गया था। यहां के ग्रामीणों को लगभग 100 किमी का अतिरिक्त सफर कर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा था। जिससे समय के साथ ही धन का अधिक व्यय हो रहा है। वहीं बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था। इन ग्रामों में राशन, रसोई गैस आदि की भारी किल्लत होने लगी थी। जनता की परेशानियों को देखते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने गंगानगर में पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एलएण्डटी और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर तुरंत वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक केदारनाथ ने क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त मोटरमार्गों को खोलने और बरसात समाप्त होने पर इनको व्यवस्थित करने के साथ लापरवाही ना बरतने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद विभाग ने फलई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से धरातल पर वार्ता कर वैकल्पिक मार्ग बनाने पर सहमति बनाई। लोनिवि ऊखीमठ ने वन विभाग को चिठ्ठी लिखकर संयुक्त निरीक्षण के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा है। अब वैकल्पिक मार्ग को लेकर आशा बन्धने लगी है। निकट भविष्य में इस पर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि यह केवल वैकल्पिक मार्ग होगा। उन्होंने कहा कि नदी का जल स्तर कम होते ही मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। इसके लिए लोनिवि को आगणन बनाने को कहा गया है। वहीं लोनिवि ने वही बाँसवाड़ा बस्टी मोटर मार्ग में पुल पर हल्के वाहन के लिए रास्ता खोल दिया है। इस दौरान उनके साथ क्षेपंस सावन नेगी, पूर्व प्रधान फलई महेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता काली चरण रावत, अनूप सेमवाल आदि मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बसुकेदार-जखोली के 80 गाँवों को मिलेगी राहत, जल्द बनेगा गंगानगर-फलई वैकल्पिक मार्ग
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
अगस्त्यमुनि / दस्तक न्यूज ब्यूरो।
पिछले दिनों भारी बरसात के कारण गंगानगर से बसुकेदार तथा तिमली बड़मा पट्टी को जोड़ने वाली सड़क पूरी तरह से वाश आउट हो गई थी। जिसकी वजह से जखोली एवं बसुकेदार
तहसील के लगभग 80 गावों का सम्पर्क राष्ट्रीय राजमार्ग से पूरी तरह से कट गया था। यहां के ग्रामीणों को लगभग 100 किमी का अतिरिक्त सफर कर जिला मुख्यालय आना पड़ रहा
था। जिससे समय के साथ ही धन का अधिक व्यय हो रहा है। वहीं बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था। इन ग्रामों में राशन, रसोई गैस आदि
की भारी किल्लत होने लगी थी। जनता की परेशानियों को देखते हुए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत ने गंगानगर में पीडब्ल्यूडी, वन विभाग, एलएण्डटी और स्थानीय
लोगों के साथ मिलकर तुरंत वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
विधायक केदारनाथ ने क्षेत्र के विभिन्न क्षतिग्रस्त मोटरमार्गों को खोलने और बरसात समाप्त होने पर इनको व्यवस्थित करने के साथ लापरवाही ना बरतने के लिए
विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद विभाग ने फलई ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से धरातल पर वार्ता कर वैकल्पिक मार्ग बनाने पर सहमति बनाई। लोनिवि
ऊखीमठ ने वन विभाग को चिठ्ठी लिखकर संयुक्त निरीक्षण के लिए तिथि निर्धारित करने को कहा है। अब वैकल्पिक मार्ग को लेकर आशा बन्धने लगी है। निकट भविष्य में इस
पर कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि यह केवल वैकल्पिक मार्ग होगा। उन्होंने कहा कि नदी का जल स्तर कम होते ही मुख्य मार्ग का
निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। इसके लिए लोनिवि को आगणन बनाने को कहा गया है। वहीं लोनिवि ने वही बाँसवाड़ा बस्टी मोटर मार्ग में पुल पर हल्के वाहन के
लिए रास्ता खोल दिया है। इस दौरान उनके साथ क्षेपंस सावन नेगी, पूर्व प्रधान फलई महेन्द्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता काली चरण रावत, अनूप सेमवाल आदि मौजूद
रहे।