अगस्त्यमुनि में प्राचार्य को बनाया डेढ घंटे तक बंधक, विभिन्न मांगों लेकर आन्दोलनरत है छात्र संगठन
1 min read28/08/2023 5:22 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र आन्दोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों की नौ मांगों को अभाविप द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। वहीं सोमवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर डेढ़ घण्टे तक कार्यालय में बन्धक रखा। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के अन्दोलन को देखते हुए परिसर में पुलिस से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त बल की मांग के बाद महाविद्यालय में पीएसी तैनात कर दी गई है। अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में अभाविप एवं एनएसयूआई छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। एनएसयूआई द्वारा जहां कुछ दिन पूर्व अपनी चार सूत्रीय मांगों स्नातकोत्तर स्तर पर इतिहास एवं समाज शास्त्र विषय खोलने तथा एमकॉम की कक्षायें प्रारम्भ करने, महाविद्यालय में एनसीसी की यूनिट खोलने, शिक्षकों की नियुक्ति तथा स्नातक स्तर पर छात्र संख्या बढ़ाने, को लेकर श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति, कुलसचिव, उच्च शिक्षा मंत्री, उच्च शिक्षा निदेशक तथा परीक्षा नियन्त्रक प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से ज्ञापन भेजा था। जिसमें चार दिन की मोहलत दी थी। चार दिन बाद भी उनकी मांग पूरी न होने पर आक्रोशित होकर उन्होंने जुलूस प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया। डेढ़ घण्टे तक घेराव करने के बाद उन्होंने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी के बाद प्राचार्य को छोड़ा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अभिषेक बुटोला ने अभाविप पर आरोप लगाया कि आठ माह से छात्र संघ पर उनका कब्जा रहा है। प्रदेश एवं देश में उनकी सरकार है। फिर भी वे छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पाये। वे ऐसी मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं। जिनको पूरा करने की मंशा प्रदेश सरकार की कभी भी नहीं रही है। जबकि महाविद्यालय में छात्रों की कई ऐसी समस्यायेंह ैं जो महाविद्यालय स्तर पर ही पूरी हो सकती हैं। परन्तु अभाविप इन मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब छात्रसंघ चुनाव को देखते हुए छात्रों को बरगलाने के लिए भूख हड़ताल का सहारा ले रहे हैं। कहा कि छात्र इनकी राजनीति को समझ रहे हैं। और अब इनके बहकावे में नहीं आयेंगे। इस दौरान उनके साथ तनुज पुरोहित, अंकित रावत, शुभम कण्डारी, सुमित, छात्र संघ सहसचिव सुनील, प्रमोद सलवान सहित कई छात्र छात्रायें मौजूद रही।
वहीं अभाविप के नेता छात्र संध अध्यक्ष गौरव भट्ट का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी रही। उन्होंने मांग पूर्ण होने तक आन्दोलनरत रहने का निर्णय लिया है। उनके समर्थन में अभाविप के कार्यकर्ता भी धरनास्थल पर जमे रहे। प्राचार्य डॉ. सीताराम नैथानी ने बताया किश्रीदेव सुमन विवि के कुलपति तथा उच्च शिक्षा निदेश को छात्रों की समस्या से अवगत करा दिया गया है। वहां से कोई जबाब नहीं मिला है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि में प्राचार्य को बनाया डेढ घंटे तक बंधक, विभिन्न मांगों लेकर आन्दोलनरत है छात्र संगठन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129