7 सितम्बर को देवरियाताल में लेगा जन्माष्टमी मेला, उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलेगा देवरिया सिरोमणी सम्मान
1 min read28/08/2023 7:57 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले देवरियाताल मेले की भव्य रूप दिये जाने को लेकर उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों,देवरियाताल विकास महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में सात सितंबर को लगने वाले एक दिवसीय देवरिया ताल मेले के लिए पुलिस,प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग,वन विभाग, विधुत विभाग,जल संस्थान, जिला पंचायत,लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थायें जुटाने के निर्देश मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी ने दिए। उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने कहा कि मेले में सुरक्षा की दृष्टि से देवरिया ताल में पुलिस के साथ जल पुलिस भी तैनात रहेगी।साफ सफाई के लिए डस्टविन का उपयोग किया जायेगा तथा प्लास्टिक निस्तारण के लिए क्यू आर कोड के स्टाल लगाए जायेंगे। देवरिया ताल विकास महोत्सव समिति के अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि मेले में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को देवरिया सिरोमणी सम्मान से नवाजा जाएगा। समिति के सचिव योगेन्द्र नेगी ने बताया कि मेले में इस बार जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को आमंत्रित किया गया है साथ ही संस्कृति विभाग एवं स्थानीय महिला मंडलों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगी। समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश नेगी उपाध्यक्ष प्रेमलता पन्त, प्रमिला त्रिवेदी एवं महाबीर नेगी ने बताया की ऊखीमठ,सारी, और मनसूना से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य झांकियां देवरिया ताल पहुंचेगी जिसके लिए पहले ही उपसमितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
इस अवसर पर पूर्व सूचनाधिकारी गजपाल भट्ट, डॉ कैलाश पुष्पवान, प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र बलूनी, प्रभारी चिकित्साधिकारी गोपाल सजवाण, विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता सूरज रावत, रणजीत सिंह नेगी आदि मौजूद थे
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
7 सितम्बर को देवरियाताल में लेगा जन्माष्टमी मेला, उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिलेगा देवरिया सिरोमणी सम्मान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129