भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष को पुलिस ने जबरन उठाया, हुई तीखी नौक झौंक, जोरदार नारेबाजी, बाजार में निकाला विरोध जुलूस
1 min read30/08/2023 4:09 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। पीजी कालेज अगस्त्यमुनि में अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट को आज पांचवें दिन प्रशासन ने धरना स्थल से जबरन उठा दिया। उन्हें रूद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। इस दौरान छात्रों एवं पुलिस के बीच तीखी नौक झौंक भी हुई। वहीं आन्दोलन को गति प्रदान करने हेतु छात्र महासंघ के अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, भानू चमोला एवं नितिन नेगी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं। भूख हड़ताल पर बैठे गौरव भट्ट को उठाने के लिए पुलिस को एक घण्टा तक संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस का घोर विरोध किया। छात्र छात्राओं ने कॉलेज का गेट बन्द कर गाड़ी को अन्दर ही रोक लिया। कई छात्र छात्रायें पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गये। पुलिस को छात्रों को हटाने तथा गौरव को वहां से ले जाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। विगत कई दिनों से छात्रों की नौ सूत्रीय मांग को लेकर अभाविप आन्दोलन चला रहा है। आन्दोलन के तहत शनिवार 26 अगस्त को अचानक से छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट अनिश्चिितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये। इस दौरान उनसे मिलने केदारनाथ विधायक शैलारानी भी पहुंची और उनकी समस्याओं पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत से वार्ता करने का आश्वासन दिया। चौथे दिन मंगलवार को अनशनकारी छात्र की मेडिकल जांच हेतु सीएचसी अगस्त्यमुनि से डॉ. की टीम धरनास्थल पर पहुंची। डॉ ने जांच कर बतायाकि अनशनकारी छात्र का वनज छः किग्रा घट गया है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती करने की सोचने लगे। मंगलवार रात्रि को नो बजे के आस पास नायब तहसीलदार रूद्रप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अनशनकारी छात्र को उठाने का प्रयास किया। परन्तु छात्र छात्राओं की भीड़ ने उन्हे ऐसा करने से रोक दिया। छात्रों की भीड़ को देखते हुए पुलिस टीम बैरंग वापस आ गई। प्रशासन ने रात्रि दो बजे फिर से अनशनकारी छात्र को उठाने की कोशिश की, परन्तु इस बार छात्र सतर्क थे। उन्होंने अनशनकारी छात्र को अनशन स्थल से दूर सुरक्षित स्थान पर रख दिया। पुलिस के अनशन स्थल पहुंचने पर छात्र छात्राओं ने जमकर पुलिस का विरोध किया। जिसके बाद पुलिस को अपने हाथ पीछे खींचने पड़े। बुद्धवार को प्रातः 11 बजे पुलिस फिर से तहसीलदार राज किशोर ध्यानी के नेतृत्व में अनशन स्थल पर पहुंची । पुलिस के अनशन स्थल पर पहुंचते ही छात्र नेता भड़क गये। उन्होंने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी प्रारम्भ कर दी। छात्र नेताओं ने डीएम, एसडीएम, एसपी आदि पर छात्रों के आन्दोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर दी। इस दौरन छात्र गो बैक के नारे लगाते रहे। इसी बीच चिकित्सकों की टीम अनशनकारी छात्र संध अध्यक्ष गौरव भट्ट की मेडिकल जांच करने लगी। मेडिकल जांच के बाद प्रशासन ने अचानक से गौरव भट्ट को अनशन स्थल से हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। वहीं छात्रा छात्राओं ने इसका जमकर विरोध किया। स्वयं गौरव भट्ट किसी भी प्रकार से उठने के लिए तैयार नहीं हुए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने एएसआई प्रदीप चौहान के नेतृत्व में गौरव भट्ट को एम्बुलेंस की अनुपस्थिति में अपनी गाड़ी में बैठा दिया। छात्र छात्राओं ने तब तक मुख्य गेट बन्द कर गेट के आगे धरने पर बैठ गये। 15 मिनट तक नारेबाजी चलती रही। एम्बुलेंस के पहुंचने पर छात्रों को गेट से हटना पड़ा तब जाकर पुलिस गौरव भट्ट को एम्बुलेंस में बैठाकर जिला चिकित्सालय ले जा पाई। गौरव भट्ट के साथ छात्र संघ महासचिव अनिकेत सिंह एवं कई छात्र भी गये। इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि विगत कई माह से हम लगातार छात्र समस्याओं से विद्यालय प्रबन्धन एवं सरकार को मिलते रहे परन्तु किसी ने कुछ नहीं सुना। आखिरकार उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए मजबूर होना पड़ा। कहा कि उनका आन्दोलन तब तक चलेगा, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है। वे पुलिस की इस दमनकारी नीति के आगे नहीं झुकेंगे। वे अनशनकारियों को उठाते रहेंगे। और दूसरा छात्र अनशन पर बैठता रहेगा। छात्रों ने जबरन उठाने को लेकर जवाहरनगर से अगस्त्यमुनि बाजार तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान अभाविप के विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत, विभाग सह संयोजक रोहित चौहान, जिला संयोजक अभिनव भट्ट, सहमंत्री अमित मिश्रा, कोषाध्यक्ष सोनम रावत, प्रकाश चौहान, खुशी नेगी, अजय कुमार, दिव्या, आशा सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें मौजूद रही।
Advertisement

Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ अध्यक्ष को पुलिस ने जबरन उठाया, हुई तीखी नौक झौंक, जोरदार नारेबाजी, बाजार में निकाला विरोध जुलूस
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129