2000 रुपये के नोट जमा करने की आखिरी तारीख करीब, डेडलाइन खत्म होने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, अब तक इतने नोटों का कोई अता-पता नहीं !
1 min read03/09/2023 10:17 am
केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने के ऐलान के साथ ही कहा था कि 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक लोग अपने पास मौजूद 2000 रुपये के इन गुलाबी नोटों को नजदीकी बैंक में जाकर जमा करा सकते हैं और अब ये काम करने के लिए 29 दिन ही बचे हुए हैं।
नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोटों की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उसने कहा है कि अभी तक 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए हैं। आरबीआई के अनुसार करीब चलन में मौजूद 93 फीसदी 2000 के नोट मार्केट से बैंकों में वापस आए हैं। हालांकि, 2000 के नोटों को वापस करने के लिए लोगों के पास अभी भी एक महीने का समय बचा हुआ। 30 सितंबर तक लोग 2000 के नोट बैंकों में वापस कर सकते हैं। या इसे दूसरे नोटों से बदल भी सकते हैं। ऐसे में इस महीने की आखिरी तारीख तक इसका आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Advertisement

आरबीआई ने कहा कि 31 अगस्त को कारोबार बंद होने तक मार्केट में करीब 0.24 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2000 के नोट मौजूद थे। खास बात यह है कि बैंकिंग सिस्टम में आए 3.32 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 के नोटों में से लगभग 87 प्रतिशत आम जनता के द्वारा जमा किए गए हैं। जबकि, 13 प्रतिशत कम मूल्य वाले बिलों के साथ बदले गए थे। वहीं, आरबीआई ने आम जनता से अपील की है कि उनके पास सितंबर तक 2000 के नोटों को बैंकों में जमा करने का मौका है। इसलिए वे 2000 के नोटों को जल्द से जल्द बैंकों में जमा करें।
Read Also This:
अब मार्केट में कितने 2000 रुपये के नोट मौजूद?
बैंकों से प्राप्त आंकड़ों को देखें तो अभी तक कुल 3.32 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट वापस आए हैं, जबकि 19 मई को जब इन्हें बंद किया गया था तब बताया गया था कि 31 मार्च 2023 तक सर्कुलेशन में मौजूद कुल गुलाबी नोट की वैल्यू 3.56 लाख करोड़ रुपये है। यानी अभी भी लोगों के पास 0.24 लाख करोड़ रुपये या 24,000 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, ये आंकड़ा कुल नोटों का सात फीसदी होता है. बैंकों की ओर से जो आंकड़ा दिया गया है उसमें वापस आए करीब 87 फीसदी 2000 रुपये के नोट जमा यानी डिपॉजिट के रूप में आए हैं, जबकि 13 फीसदी को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों में विनिमय किया गया है ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
2000 रुपये के नोट जमा करने की आखिरी तारीख करीब, डेडलाइन खत्म होने से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, अब तक इतने नोटों का कोई अता-पता नहीं !
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129