उदीयमान मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में करे आवेदन, चयनितों को प्रतिमाह 2000 रुपए छात्रवृत्ति, देखिए संपूर्ण जानकारी
1 min read04/09/2023 6:59 pm
- उदीयमान मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए कसरत शुरू
- प्रत्येक जिले से 100 बालक एवं 100 बालिकाओं का होगा चयन
- चयनित खिलाड़ियों को प्रतिमाह 2000 रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
खेल छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर कसरत शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों के चयन की कार्रवाई के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियां शुरू कर दी है। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
Advertisement

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय स्थापित कर बिना देरी के खेल छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का विकास खंड एवं नगर पालिका स्तर पर कार्यक्रम शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका लाभ हर योग्य उदीयमान खिलाडी को मिलना चाहिए। योजना के अंर्तगत प्रत्येक छात्र को 2000 रूपये प्रतिमाह छात्रवत्ति दी जानी है। खिलाडियों को चयन के लिए विकास खंड, नगर पालिका एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता पास करनी होगी। योजना के तहत 05 बैटरी टेस्ट एवं 12 खेलों के जरिए मैरिट के आधार पर छात्रों का चयन होगा। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ब्लाक, नगर एवं जिला स्तर पर चयन ट्रायल हेतु संबधित खेलों के लिए 12-12 व्यायाम प्रशिक्षक एवं 08-08 सहायक अध्यापक तैनात करने के निर्देश दिए। वहीं जिला युवा कल्याण अधिकारी को चयन ट्रायल हेतु क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी एवं व्यायाम प्रशिक्षक तथा 04-04 पीआरडी स्वयं सेवकों को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे आयोजन के दौरान सभी स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, जल निगम को पेयजल व्यवस्था एवं सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग को कर्मचारी उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए हैं। आवेदन के लिए छात्रों को आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास, बैंक की पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
Read Also This:
इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए खेल विभाग के वरिष्ठ सहायक ठाकुर सिंह राणा ने अवगत कराया है कि खेल छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन योजना की चयन प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी। 05 बैटरी टेस्ट- (01)30 मीटर फ्लाईंग रन (02) 6×10 शटल रन (03) 800मीटर दौड (04) वर्टिकल जम्प (05) मेडिसन बाॅल 02 किग्रा.
12 खेल निम्न प्रकार से हैं- (01) एथलेटिक्स (02) बाॅक्सिंग (03) जूडो (04) कराटे (05) बैडमिंटन (06) ताईक्वांडो (07) वालीबाॅल (08)फुटबाॅल (09) बास्केटबाॅल (10)हाॅकी (11) टेबलटेनिस ;12द्ध कबड्डी
ये होगी चयन प्रक्रिया- योजना के अंर्तगत राज्य के 14 से 17 वर्ष, 17 से 19 वर्ष, 19 से 21 वर्ष एवं 21 से 23 वर्ष के उदीयमान खिलाडियों को प्रत्येक जनपद से 100 बालक एवं 100 बालिकाओं का चयन होगा। प्रत्येक विकास खंड से जिला स्तर के लिए प्रत्येक आयु वर्ग प्रत्येक खेल में 05 बालक एवं 05 बालिकाओं का चयन होगा। इस प्रकार प्रत्येक विकास खंड से 240 बालक एवं 240 बालिकाएं चयनित होंगे तीनों ब्लाॅकों को मिलाकर कुल 720 बालक एवं 720 बालिकाओं का चयन पहले चरण में होगा। उधर नगर पालिका से प्रत्येक आयु वर्ग एवं प्रत्येक खेल में 03 बालक एवं 02 बालिका प्रतिभाग करेंगे इस प्रकार नगर पालिका से 144 बालक एवं 96 बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे। अंतिम चरण में सभी चयनित प्रतिभागियों का मुकाबला जनपद स्तर पर होगा जिसके आधार पर प्रत्येक आयु वर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिकाओं का चयन होगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उदीयमान मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना में करे आवेदन, चयनितों को प्रतिमाह 2000 रुपए छात्रवृत्ति, देखिए संपूर्ण जानकारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129