हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाई पास निर्माण की मांग एवं अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न के विरोध में अगस्त्यमुनि में बाई पास निर्माण समिति एवं व्यापार संघ का धरना आज पांचवें दिन भी जारी रहा। वहीं माननीय हाई कोर्ट द्वारा अतिक्रमण पर पीड़ित पक्ष को भी सुनने के फैसले के बाद बाई पास निर्माण समिति एवं व्यापारियों ने बैठक कर इसे अपनी आधी जीत बताया। कहा कि उनका आन्दोलन बाई पास निर्माण की मांग पूरी होने तक चलता रहेगा। आन्दोलन को गति

Featured Image

प्रदान करने के लिए प्रत्येक दिन सांय पांच बजे बाजार में जुलूस निकाला जायेगा। आज उक्रांद नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। अगस्त्यमुनि बेड़ूबगड़ बाईपास निर्माण को लेकर व्यापार मण्डल अगस्त्यमुनि के क्रमिक धरने के पांचवें दिन धरने पर समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न नेगी, सेवा निवृति संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश चमोला, प्रकाश पंवार, मोहम्मद उस्मान, मोहन रौतेला, त्रिभुवन नेगी, विजय बंगरवाल, श्यामसिंह नेगी, बीरेन्द्र भट्ट, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, कांग्रेस नेता कुंवर लाल आर्य, भरत लाल, प्रदीप जिरवाण आदि बैठे। वहीं उक्रांद जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं, केन्द्रीय सचिव पृथ्वीपाल रावत, केन्द्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी, जिला संगठन सचिव, उक्रांद सलाहकार समिति के बलबीर चौधरी आदि ने धरनास्थल पर पहुंचकर आन्दोलन को अपना समर्थन दिया। उक्रांद जिलाध्यक्ष बुद्धिबल्लभ ममगाईं ने कहा कि सरकार मूल निवासियों को अपनी ही जगहों से बेदखल कर रही है जबकि बाहरी लोगों को नियम कायदे ताक पर रखकर बसाया जा रहा है। कहा कि अगस्त्यमुनि बाजार के साथ छेड़खानी न करते हुए आधे अधूरे बाई पास का निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाय। व्यापारियों की इस लड़ाई में उक्रांद हमेशा साथ रहेगी। उक्रांद केन्द्रीय मीडिया प्रभारी मोहित डिमरी ने कहा कि सरकारी भूमि में मकान, दुकान बना चुके भवन स्वामियो को मलिन बस्तियों की तर्ज पर जमान का मालिकाना हक दिया जाना चाहिए। सरकार मलिन बस्तियों में रह रहे बाहरी लोगों को जमीन का हक दिलाने के लिए आनन फानन में अध्यादेश ला सकती है तो मूल निवासियों को भी जमीन का मालिकाना हक दिलाने के लिए अध्यादेश क्यों नहीं लाया जा सकता है? बाईपास निमार्ण संघर्ष समिति शत्रुघ्न नेगी ने कहा लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ने का अब समय आ गया है, सरकार जिस प्रकार से हमारे साथ अन्याय कर रही है हम भी उसका वैसा ही कठोर प्रतिकार करें। उन्होंने जनता से पूर्ण सहयोग देने की अपील की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने कहा आपदा में जब सब कुछ उजड़ा तो हम पार्टी लाईन से ऊपर उठकर जनता के संघर्ष में बैठे, सत्तढुंगा का ऐतिहासिक अनशन इसका प्रमाण है, आज फिर हमारे व्यापारी भाईयों के अस्तित्व पर संकट आया है तो हम कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि आन्दोलन की मजबूती के लिए एकजुटता जरूरी है। व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन नेगी ने कहा जब हमारी दुकाने ही नहीं रहेंगी तो हम किसके लिए और कहाँ व्यापार करेंगे। आज एकजुटता दिखाकर सरकार से लड़ाई लड़ने का समय है, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। धरना स्थल पर वकील अहमद, वीरेन्द्र नेगी, राजेन्द्र बिष्ट, वीरपाल चौहान, मुरलीधर जोशी, योगेन्द्र रावत, भगवती सिंह, मुन्ना भाई आदि मौजूद रहे।