राजकीय शिक्षक संघ की पहल, उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित हुए शिक्षक, नवाचारी प्रयासों को प्रोत्साहन
1 min read07/09/2023 9:14 pm
- दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि
राजकीय शिक्षक संघ की जनपद एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की पहल पर जनपद के सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम व रंगा रंग कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी व सम्मान समारोह का सेवानिवृत्त एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। राजकीय शिक्षक संघ शिक्षक व शिक्षार्थियों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Advertisement

संघ के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट ने कहा कि संगठन जनपद स्तर पर प्रयास कर रहा है कि कोई भी शिक्षक अपनी समस्याओं को लेकर बीईओ व सीईओ ऑफिसों के चक्कर लगाने में समय व धन बर्बाद करने के बजाय उस समय को अपने नवाचारी प्रयासों से स्कूलों में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने में लगाए। संगठन स्तर से यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जनपद के सभी विद्यालयों में भौतिक व मानवीय संसाधन आनुपातिक रूप से समान हो और आगामी वर्ष सत्र के प्रारम्भ में ही बच्चों को निशुल्क पाठय पुस्तकें मिले। उन्होंने कहा कि ब्लाॅकों में शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए हमारी तीनों ब्लाॅक कार्यकारिणियाँ व जनपद कार्यकारिणीयाँ सक्षम है। जिला मंत्री आलोक रौथाण ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण ओर बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों की कार्य क्षमता को बढ़ाया जाना आवश्यक है। इसके लिए जनपदीय कार्यकारिणी प्रांतीय कार्यकारिणी पर निरंतर दबाव बनाए हुए है कि शिक्षकों के जल्दी से जल्दी पदोन्नति की जाए। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार ने कहा कि जनपद में हमारे शिक्षक साथी अच्छा शैक्षिक वातावरण देने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। कई शिक्षक साथी अपने निजी प्रयासों से नवाचार का कार्य कर रहे हैं। इसीलिये विगत कई वर्षों से परिषदीय परीक्षाओं में जनपद का प्रदेश में प्रथम व द्वितीय स्थान रहा है। कई छात्र मेरिट लिस्ट में स्थान पा रहे हैं। ऐसी शिक्षकों की संगठन स्तर पर भी पहचान कर उचित मंच पर सम्मानित करने की आवश्यकता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद कार्यकारिणी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों ने अपने विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया। संगठन पदाधिकारी संरक्षक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन रावत ने राइका चंद्रापुरी,ललिता रौतेला महिला उपाध्यक्ष नें रा इ कॉ मणिपुर,दीपक नेगी संयुक्त मंत्री, कुसुम भट्ट महिला संयुक्त मंत्री नें रा इ कॉ कण्डारा में, संगठन मंत्री महिला श्रीमती विमला राणा ने राउमावि डांगी भरदार, संगठन मंत्री सरोप सिंह नेगी ने राइका लवारा, आय व्याय निरीक्षक ने राइका नारायणकोटि, कोषाध्यक्ष मित्रानंद मैथानी ने राइका कमसाल वरिष्ठ सलाहकार एवं पूर्व जिला संरक्षक व उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष विजय बैरवाण ने राइका क्यूंजा में,कार्यालय मंत्री रविंद्र पवार ने राइका बावई, विजय भारती राइका पठालीधार जिला प्रवक्ता गंगाराम सकलानी राइका भीरी में,पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम चौधरी राउमावि बाडव तथा पूर्व संगठन मंत्री चन्द्रदीप सिंह बिष्ट, संरक्षक जखोली सुनील मैठाणी,संरक्षक अगस्त्यमुनी रणवीर पँवार, संरक्षक उखीमठ दिनेश थपलियाल एवं तीनों ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अगस्त्यमुनी से शंकर भट्ट,अंकित रौथाण आदि, जखोली से जगदम्बा चमोली, प्रवीण घिल्डियाल आदि, उखीमठ से गजेंद्र करासी, अजय भट्ट आदि अपने विद्यालयों विभिन्न स्थानों में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठियों में भाग लिया।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राजकीय शिक्षक संघ की पहल, उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मानित हुए शिक्षक, नवाचारी प्रयासों को प्रोत्साहन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129