दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज । उत्तराखंड के राज्य विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की करीब 13 हजार सीटें रिक्त चल रही है, कई जगहों पर प्रवेश के लिए छात्र संगठन आन्दोलन पर भी बैठे। हाल ही में रूद्रप्रयाग जनपद के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में  प्रवेश से वंचित छात्र-छात्राओं के लिए छात्र संगठनों ने इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, छात्र संगठन के नेताओं का कहना था केदार घाटी में उच्च शिक्षा का एकमात्र

Featured Image

केन्द्र होने के नाते यहाँ सीटे बढ़ाई जानी चाहिए थी लेकिन समर्थ पोर्टल के जरिए आवेदन करने के बाद भी कई छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाया।  खबरों के मुताबिक राज्य सरकार ने अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को स्नातक में दाखिला लेने के लिए समर्थ पोर्टल को पुनः खोलने का निर्णय लिया है। दरअसल शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के राज्य विवि व उससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक के करीब 13 हजार सीटें रिक्त हैं। वही हाल ही में अंक सुधार परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है, जिसमें 12वीं कक्षा के 6923 छात्र–छात्राएं पास हुए हैं। ऐसे में राज्य सरकार स्नातक दाखिलों के लिए समर्थ पोर्टल को खोलने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जिन छात्रों का दाखिला सीयूईटी न देने से गढ़वाल विवि और उससे संबद्ध कॉलेजों में नहीं हो पाया है। वह छात्र भी समर्थ पोर्टल के जरिए राज्य विवि और उसके संबद्ध कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं।