आबकारी विभाग ने मारे छापे, 111 पव्वे पकड़े, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
1 min read
13/09/20232:34 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चलाए गए सघन चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की गई है जिसके बाद उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आबकारी निरीक्षक लालू राम के नेतृत्व में चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान नाग में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति के दुकान की तलाशी लेने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति (पुष्कर भंडारी पुत्र जगत सिंह) की दुकान से 26 अद्दे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा जखोली चौकी में स्थित संदिग्ध व्यक्ति (वासुदेव पुत्र राधे सिंह) की दुकान से 29 अद्दे सोलमेट व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में त्यौला, ऊखीमठ में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति (धीरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह नेगी) के घर से 56 पव्वे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
सघन चैकिंग अभियान टीम में उप आबकारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मैठाणी सहित प्रा. आब. सिपाही रीना, किस सेमवाल, शुभम असवाल, प्रमोद, धर्मेंद्र जगवाण, बंटी आदि शामिल थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
आबकारी विभाग ने मारे छापे, 111 पव्वे पकड़े, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर आबकारी विभाग द्वारा निरंतर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चलाए गए सघन चैकिंग
के दौरान तीन अलग-अलग व्यक्तियों से अवैध शराब बरामद की गई है जिसके बाद उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के क्रम में आबकारी निरीक्षक लालू राम के नेतृत्व में चलाए
गए सघन चैकिंग अभियान के दौरान नाग में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति के दुकान की तलाशी लेने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति (पुष्कर भंडारी पुत्र जगत सिंह) की दुकान से 26
अद्दे मैक डाॅवल व्हिस्की अंग्रेजी शराब तथा जखोली चौकी में स्थित संदिग्ध व्यक्ति (वासुदेव पुत्र राधे सिंह) की दुकान से 29 अद्दे सोलमेट व्हिस्की अवैध
अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इसी क्रम में त्यौला, ऊखीमठ में स्थित एक संदिग्ध व्यक्ति (धीरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह नेगी) के घर से 56 पव्वे मैक डाॅवल
व्हिस्की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
सघन चैकिंग अभियान टीम में उप आबकारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद मैठाणी सहित प्रा. आब. सिपाही रीना, किस सेमवाल, शुभम असवाल, प्रमोद, धर्मेंद्र जगवाण, बंटी आदि
शामिल थे।