गुमशुदा हुए नाबालिग बच्चे, पुलिस ने किया हरिद्वार से सकुशल बरामद
1 min read14/09/2023 3:10 pm
दस्तक पहाड न्यूज / कर्णप्रयाग
ऑपरेशन स्माइल के तहत नाबालिग गुमशुदा 02 बच्चों को चमोली पुलिस ने गैर जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।
Advertisement

बुधवार को दो स्थानीय निवासियों द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर सूचना दी गयी की उनके 02 नाबालिग पुत्र उम्र 14 एवं 11 वर्ष दिनांक 11.09.23 को सांय को बिना बताए घर से कहीं चले गए है व काफी ढूँढखोज करने के पश्चात भी दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है, उनमें से एक नाबालिग के पास मोबाइल फोन है लेकिन वह लगातार बन्द आ रहा है। प्रकरण नाबालिग से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल के तहत तत्काल पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही टैक्सी व अन्य वाहन चालकों से गहन पूछताछ करते हुए सर्विलांस सेल की टैक्निकल टीम की भी सहायता ली गयी। तत्पश्चात पुलिस टीम के अथक प्रयासों, कुशल सुरागरसी-पतारसी व सर्विलांस सेल की मदद से गुमशुदा नाबालिग की लोकेशन जनपद हरिद्वार पाई गई। पुलिस टीम द्वारा तत्काल हरिद्वार रवाना होकर गुमशुदा उपरोक्त दोनों नाबालिग बच्चों को दिनांक बृहस्पतिवार को जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोनों नाबालिगों को सकुशल पाकर परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए, पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया,
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
गुमशुदा हुए नाबालिग बच्चे, पुलिस ने किया हरिद्वार से सकुशल बरामद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129