कैसा कलयुग आया रे ! बदरीनाथ धाम में भंडारे का सामान ले जाने के बहाने शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
1 min read14/09/2023 7:11 pm
दस्तक पहाड न्यूज / चमोली
कलयुग में भगवान के नाम पर ठगने का कारोबार अब शराब तस्करी का जरिया भी बनता जा रहा है। कुछ ऐसा ही वाकया देश के सुप्रसिद्ध धाम बदरीनाथ को लेकर भी सामने आया है।जहाँ उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी दो तस्कर बदरीनाथ धाम में भंडारा लगाने के नाम पर शराब की तस्करी करते पकड़े गए।
Advertisement

Advertisement

बदरीनाथ हाईवे पर चमोली में पुलिस की ओर पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने कार में बदरीनाथ में भंडारे का सामान होने की बात कही थी। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपियों का वाहन भी सीज कर दिया गया है। आए दिन पकड़े जाते हैं मादक पदार्थ चमोली जिले में तीर्थाटन और पर्यटन के लिए लाखों लोग रोजाना पहुंचते हैं। इनके साथ -साथ नशा तस्कर भी जिले में सक्रिय हो गए हैं। आए दिन यहां शराब के साथ ही मादक पदार्थों की खेप पकड़ी जा रही है। पुलिस द्वारा जिले में नशे पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि श्री बदरीनाथ धाम में शराब की खेप पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह के नेतृत्व में कोतवाली चमोली और एसओजी चमोली टीम की ओर से हाईवे पर सघन चेकिंग शुरू कर दी गई जिसके चलते उन्होंने एक महिंद्रा वाहन को रुकने का इशारा किया। पहले तो उन्होंने गाड़ी में श्री बदरीनाथ धाम में भंडारा लगाने का सामान होने की बात कही, परंतु पुलिस द्वारा जब वाहन की चेकिंग शुरू हुई तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने पीछाकर उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज निवासी ग्राम शेखपुरा थाना मंडावर तहसील, जिला बिजनौर और अक्षय कुमार निवासी ग्राम कमगारपुर थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। आरोपी जोशीमठ और बदरीनाथ क्षेत्र में शराब लेकर जा रहे थे।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कैसा कलयुग आया रे ! बदरीनाथ धाम में भंडारे का सामान ले जाने के बहाने शराब ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









