दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि ब्लाॅक के राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुह में आज सुबह बड़ा हादसा सामने आया। यहाँ सांइस लैब के पीछे अचानक चट्टान भरभराकर टूट गई। इस वक्त यहाँ विज्ञान प्रयोगात्मक की कक्षा चल रही थी। जिसमें 11 बच्चे और अध्यापक मौजूद थे। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले बड़े-बडें बोल्डर लैब की दीवार को तोड़ते हुए छात्रों पर गिर पड़े।

Featured Image

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव लाल आर्य ने बताया कि सुबह अचानक हुई इस घटना में तीन छात्र चोटिल हो गए। जिन्हे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। इस घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। रूद्रप्रयाग से नायब तहसीलदार और राजस्व उपनिरीक्षक ने मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया है। मौजूदा स्थिति के आधार पर विद्यालय के लिए अभी खतरा बना हुआ है। वर्तमान में यहाँ पर 178 छात्र-छात्राए अध्यनरत है। विद्यालय के पीटीए अध्यक्ष माणिक लाल आर्य, प्रधान जोत सिंह रावत ने प्रशासन से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है।