केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का आमरण अनशन जारी, 30 घंटे बाद भी वार्ता करने नहीं पहुँचा प्रशासन
1 min read19/09/2023 4:24 pm
दीपक बेंजवाल / केदारनाथ
Advertisement

Advertisement

दस्तक पहाड न्यूज। केदारनाथ धाम में चार सूत्रीय मांगों को लेकर तीर्थ पुरोहितों और भवन स्वामियों का आमरण अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा।
Read Also This:
Advertisement

धरनास्थल पर बड़ी संख्या में इकठ्ठे हुए तीर्थ पुरोहित समाज ने आज सरकार की बेरूखी के लिए जमकर खरी खोटी सुनाई। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहितों का कहना है आमरण अनशन को 30 घंटे हो गए है, हमारे बच्चे अन्न जल त्यागकर बैठे है, शासन प्रशासन के लिए एक दिन का और अल्टीमेटम है, अगर कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आता है तो संपूर्ण तीर्थ पुरोहित समाज उग्र आन्दोलन करने को मजबूर हो जाएगा।
श्री केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि चार सूत्रीय मांग को लेकर आमरण अनशन में बैठे संदीप सेमवाल और कमल तिवारी के स्वास्थ्य में गिरावट आई है। धाम की भौगोलिक परिस्थितियाँ हमारी परीक्षा ले रही है, लेकिन हम मांग पूरी होने तक धरने पर टिके रहेंगे।
अनशन पर बैठे केदार सभा के संदीप सेमवाल और कमल तिवारी कहते है कि हम बाबा केदार के समक्ष न्याय की आस लिए आमरण अनशन पर बैठे है। केदारनाथ में आपदा से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों को 2013 से भूमिधारी अधिकार के तहत भवन अभी तक नहीं मिल पाए हैं और उसके साथ ही जो भवन खड़े हैं उनसे भी छेड़छाड़ की जा रही है, हमने ज्ञापन, पूर्ण बंदी, क्रमिक अनशन के बाद ही आमरण अनशन का फैसला लिया है। यह अस्तित्व, हक हकूक और न्याय की लड़ाई है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों का आमरण अनशन जारी, 30 घंटे बाद भी वार्ता करने नहीं पहुँचा प्रशासन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









