केदारनाथ में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, गौरी नंदन गणेश की हुई पूजा
1 min read
19/09/20235:41 pm
दस्तक पहाड न्यूज / केदारनाथ।
श्री केदारनाथ धाम में आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में द्वार पर स्थित भगवान गणेश जी के मंडप मे विशेष पूजा अर्चना हुई।
श्रीकेदारनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार पर विराजित श्रीगौरी नंदन गणेश जी
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन विघ्न-विनाशक भगवान गणपति जी के जन्म दिन पर आज के दिन भगवान गणेश जी की स्थापना की गयी है। श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमेें मंदिर समिति के अलावा तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी शामिल हुए तथा केदारनाथ धाम “गणपति बप्पा मोरया”के उदघोष से गूंज उठा इसके बाद श्री गणेश जी की पूजा अर्चना शुरू हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण सहित सभी अधिकारी- कर्मचारी,बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में हरेक वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
केदारनाथ में धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी, गौरी नंदन गणेश की हुई पूजा
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / केदारनाथ।
श्री केदारनाथ धाम में आज मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में द्वार पर स्थित भगवान गणेश
जी के मंडप मे विशेष पूजा अर्चना हुई।
[caption id="attachment_33426" align="aligncenter" width="720"] श्रीकेदारनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार पर विराजित श्रीगौरी नंदन गणेश जी[/caption]
भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन विघ्न-विनाशक भगवान गणपति जी के जन्म दिन पर आज के दिन भगवान गणेश जी की स्थापना की गयी है। श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ-
केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमेें मंदिर समिति के अलावा तीर्थपुरोहितगण तथा बड़ी
संख्या में तीर्थयात्री भी शामिल हुए तथा केदारनाथ धाम "गणपति बप्पा मोरया"के उदघोष से गूंज उठा इसके बाद श्री गणेश जी की पूजा अर्चना शुरू हुई तथा प्रसाद
वितरण किया गया।
अपने संदेश में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, पुजारी शिवलिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी एवं स्वयंबर सेमवाल प्रबंधक
प्रदीप सेमवाल एवं अरविंद शुक्ला, मनोज शुक्ला, संजय तिवारी कुलदीप धर्म्वाण सहित सभी अधिकारी- कर्मचारी,बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौजूद रहे। बीकेटीसी
मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में हरेक वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।