वीर चक्र विजेता शहीद अवतार सिंह पंवार स्मृति द्वार का उद्घाटन, परिजनों को किया सम्मानित
1 min read
20/09/20236:04 pm
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ।
कुण्ड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी गांव के समीप ढुमकणी- जाखणी में वीर चक्र पदक से सम्मानित अमर शहीद अवतार सिंह पंवार स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों,सैन्य अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बुधवार को कुंड- चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरचक्र स्मृति द्वार के उद्घाटन अवसर पर सैन्य अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहीद अवतार सिंह पंवार के परिजनों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत ऊखीमठ के भटेश्वर वार्ड के जाखणी निवासी 12 वीं गढ़वाल के राइफल मैन अमर शहीद अवतार सिंह ने 1987 में श्रीलंका में तीन उग्रवादियों मौत के घाट उतारा था। वहीं आपसी मुठभेड़ में गोली लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिसके बाद भारत सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत वीरचक्र से सम्मानित किया गया। उनकी स्मृति में वीरचक्र स्मृति द्वार का निर्माण करवाया गया जिसके बाद उसका उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय राणा,कर्नल एन.एस.सामंत,कर्नल रघुवेंद्र कुमार,कर्नल उमेश रावत,कैप्टन वीरेंद्र रावत,कैप्टन जसवंत सिंह कुँवर,सूबेदार मेजर यशवंत रावत,सुवेदार बलबीर सिंह, हवलदार मनमोहन सिंह, सेवानिवृत हवलदार जयप्रकाश,सभासद रविन्द्र रावत,प्रदीप धर्मवान,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट,संगीता नेगी,प्रह्लाद राणा,गुलाब सिंह पंवार,मनवर सिंह,संदीप पुष्पवान,प्रह्लाद पंवार,प्रकाश रावत,पवन राणा,कर्मवीर कुँवर,रविंद्र पुष्पवान आदि थे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
वीर चक्र विजेता शहीद अवतार सिंह पंवार स्मृति द्वार का उद्घाटन, परिजनों को किया सम्मानित
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल / ऊखीमठ।
कुण्ड-ऊखीमठ-चोपता-गोपेश्वर-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी गांव के समीप ढुमकणी- जाखणी में वीर चक्र पदक से सम्मानित अमर शहीद अवतार सिंह पंवार
स्मृति द्वार का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों,सैन्य अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों ने उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें
श्रद्धांजलि अर्पित की।
बुधवार को कुंड- चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वीरचक्र स्मृति द्वार के उद्घाटन अवसर पर सैन्य अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शहीद अवतार सिंह
पंवार के परिजनों को सम्मानित किया गया। नगर पंचायत ऊखीमठ के भटेश्वर वार्ड के जाखणी निवासी 12 वीं गढ़वाल के राइफल मैन अमर शहीद अवतार सिंह ने 1987 में श्रीलंका
में तीन उग्रवादियों मौत के घाट उतारा था। वहीं आपसी मुठभेड़ में गोली लगने से वह वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिसके बाद भारत सरकार द्वारा उन्हें मरणोपरांत
वीरचक्र से सम्मानित किया गया। उनकी स्मृति में वीरचक्र स्मृति द्वार का निर्माण करवाया गया जिसके बाद उसका उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष विजय राणा,कर्नल एन.एस.सामंत,कर्नल रघुवेंद्र कुमार,कर्नल उमेश रावत,कैप्टन वीरेंद्र रावत,कैप्टन जसवंत सिंह कुँवर,सूबेदार मेजर
यशवंत रावत,सुवेदार बलबीर सिंह, हवलदार मनमोहन सिंह, सेवानिवृत हवलदार जयप्रकाश,सभासद रविन्द्र रावत,प्रदीप धर्मवान,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव
भट्ट,संगीता नेगी,प्रह्लाद राणा,गुलाब सिंह पंवार,मनवर सिंह,संदीप पुष्पवान,प्रह्लाद पंवार,प्रकाश रावत,पवन राणा,कर्मवीर कुँवर,रविंद्र पुष्पवान आदि थे।