भानुप्रकाश भट्ट  /  गुप्तकाशी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, सेविका मिनी कर्मचारी संगठन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 25 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। संगठन की प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनीता भट्ट और जिला कोषाध्यक्ष उपासना सेमवाल ने बताया कि पूर्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर बाल विकास मंत्री रेखा आर्य और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अभी तक उनकी किसी भी समस्या का निदान नहीं हो पाया है, जिस कारण आगामी 25 सितंबर को संगठन मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे

Featured Image

। उन्होंने कहा कि कुक्ड फूड का बजट बढ़ाने,केंद्रों में गैस सिलेंडर मुहैया करवाना, राशन को केंद्र तक पहुंचाना, विभाग द्वारा दिए गए अंडे, चिप्स, खजूर व अन्य सामग्री का आंगनवाड़ी केन्द्र तक पहुंचाना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय कम से कम 18000 करना,सीनियरिटी के आधार पर मानदेय बढ़ोतरी एवं पदोन्नति करने, उसी केंद्र की सहायिका को प्रथम वरीयता दिए जाना समेत कई अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम आवास का घेराव किया जा रहा है।