भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  दस्तक पहाड न्यूज।  राइका बसुकेदार मे राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का 54 वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। उक्त मोके पर छात्र छात्रों ने रंगा रंग कार्यक्रर्म किये व क्षेत्र में राष्ट्रीय भवाना का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदर्शन भंडारी ने कहा एन एस एस बच्चों में सामूहिकता, सामाजिकता और परस्पर सौहार्द की भावना विकसित करता है। इससे अध्यापन के दौरान बाल्यकाल में ही समाज के प्रति जिम्मेदारी और सामुहिक कार्यों के कुशल निर्वहन की ललक

Featured Image

जगती है। विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा अध्ययन के साथ समाजिक कार्यों मे सहयोग देना हमारे भविष्य की कुशलताओं को निखारने में मदद करता है। एक सफल व्यक्तित्व बनने के लिए सामाजिकता भी जरूरी है। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि हरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष पीं o टी o ए o अध्यक्ष ललित गोस्वामी, शिक्षक मगना नन्द डिमरी, राजीवलोचन भंडारी उपस्थित रहे। वही मंच सचालन उदय प्रकाश भट्ट ने कार्य कर्म पर अपनी शेरो सायरी से चार चाँद लगा दिये, N, S, S टीम कैप्टन सुमित ने व उमके सहयोगी, दीर्घायु, अलीसा भट्ट, साक्षी गुसाई, ने पूर्ण सहयोग किया,