दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा संस्कृत भाषा के प्रसार के लिए प्रदेश के 95 विकास खण्डों में 26 एवं 27 सितम्बर तक खण्डस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताऐ आयोजित कर रहा है।

Featured Image

खण्ड शिक्षा अधिकारी अतुल सेमवाल विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की यह प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में आयोजित होंगी। जिसमें छः प्रतियोगिताऐ क्रमशः संस्कृत समूह गान, संस्कृत नृत्य, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण, वाद विवाद एवं संस्कृत नाटक का आयोजन किया जायेगा। अगस्तमुनी विकास खण्ड के खण्ड संयोजक गंगाराम सकलानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज अगस्त्यमुनि में किया जाएगा। 26 सितम्बर को कनिष्ठ वर्ग तथा 27 सितंबर को वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। सभी प्रतियोगिताऐ के सफल प्रतिभाओं को पुरस्कार स्वरूप नकद पारितोषिक भी प्रदान किया जाएगा।