युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने जारी किया 23- 24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर देखें पूरी सूची..
1 min read27/09/2023 6:20 am
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर वर्ष 2023-24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। जिसके मुताबिक दिनांक 24 अगस्त, 2023 द्वारा प्रकाशित परीक्षा कैलेन्डर में क्रम संख्या 15, 16, 17, 18 व 20 पर अंकित प्रस्तावित परीक्षा तिथियों को उपरोक्त सीमा तक संशोधित किया गया है।
Advertisement

यूकेपीएससी द्वारा जारी इस संशोधित परीक्षा कैलेंडर में यह भी बताया गया है कि वर्तमान परीक्षा कैलेन्डर में 03 नवीन परीक्षायें (क्रम संख्या 08 07 एवं 08) जोड़ते हुये उनकी प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी घोषित की जा रही है। इस कैलेंडर के अनुसार पहली परीक्षा सात जनवरी 2024 को होगी जबकि 2 जून 2024 को अंतिम परीक्षा की तिथि प्रस्तावित की गई है। कुल मिलाकर राज्य लोक सेवा आयोग ने जून 2024 तक की प्रस्तावित परीक्षा तिथियों का पूरा ब्यौरा दिया है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
युवाओं के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने जारी किया 23- 24 का नया संशोधित परीक्षा कैलेंडर देखें पूरी सूची..
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129