दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सवारी के लिए बुकिंग फिर शुरू हो गई है। हेलीयात्रा के लिए पूर्व की भांति आईआरसीटीसी से ही टिकट की बुकिंग होगी। बुकिंग के लिए पोर्टल खुल चुका है। 1 से 31 अक्तूबर तक की ऑनलाइन बुकिंग आज दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी।

Featured Image

केदारनाथ में हेलीकाप्टर उड़ानें नियमित रूप से उपलब्ध हैं। पवन हंस, आर्यन एविएशन, पिनेकल एयर और हेरिटेज एविएशन सहित कई विमानन कंपनियां इस क्षेत्र में प्रति सीट के आधार पर सेवाएं प्रदान करती हैं। ज्यादातर कंपनियां 5-7 सीट वाले हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती हैं जिन्हें किराए पर लिया जा सकता है। वे मंदिर के करीब एक तरफ़ा और राउंड-ट्रिप दोनों सेवाओं के लिए उपलब्ध हैं। बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। इसके बाद एक लॉगिन आईडी बनानी होगी। एक बार लॉग इन करने के बाद उपयोगकर्ता हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है, यात्री को यात्रा की तारीख और स्लॉट समय भरना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों का नंबर और जानकारी देनी होगी। हेलीकॉप्टर कंपनियां केदारनाथ धाम से उसी दिन आने-जाने के लिए प्रति व्यक्ति 6500 से 8000 रुपये तक चार्ज करती हैं एक तरफ के टिकट की कीमत 3000 से लेकर 3500 रुपये तक है। (नोट: विभिन्न कारकों के आधार पर कीमतें भिन्न हो सकती हैं)