उत्तराखंड में खालिस्तानी नेटवर्क का कनेक्शन, NIA की देहरादून, बाजपुर के सिख बहुल इलाकों में छापेमारी
1 min read27/09/2023 1:25 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ अभियान में जुटी हुई हैं। दिल्ली सहित कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स के नेक्सस के खिलाफ उत्तराखंड में भी दो जगहों पर छापेमारी की गई है। यह छापेमारी ऐसे समय में की जा रही है, जब कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर का मर्डर हो गया है। कनाडा ने भारत पर हत्या का आरोप लगाया है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही बाजपुर और ऊधमसिंह नगर में एनआईए की छापेमारी जारी है। एनआईए ने इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी की है। ड्रग्स डीलर्स और आतंकियों के बीच की सांठगांठ को खत्म करने के मकसद से ऐसी छापेमारी की जा रही है। देहरादून के क्लेमेंट टाउन पुलिस थाने के इलाके में एक आवासीय परिसर में छापा मारा गया है। इसके साथ ही उधमसिंहनगर के बाजपुर इलाके में एक गन हाउस पर छापा मारकर हथियारों की जांच की जा रही है।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड में खालिस्तानी नेटवर्क का कनेक्शन, NIA की देहरादून, बाजपुर के सिख बहुल इलाकों में छापेमारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129