अनसूया प्रसाद मलासी / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज।  विजयनगर-बसुकेदार और विजयनगर तिमली बड़मा सड़क बृहस्पतिवार शाम छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है।

Featured Image

बता दें एक माह पूर्व 14 अगस्त को क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद उफान पर आई मंदाकिनी नदी ने इस सड़क का बड़ा हिस्सा वाशआउट हो गया था, जिससे तकरीबन 80 से अधिक गाँवों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क कट गया। लंबे समय तक काम शुरू न होने पर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिह कण्डारी की अगुवाई में संघर्ष समिति बनाकर आन्दोलन चलाया। संघर्ष समिति ने बीते 15 सितम्बर को जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज किया था, जिसके बाद इस पर निर्माण कार्य में तेजी आई और बृहस्पतिवार शाम को यह हल्के वाहनो के आवागमन के लिए खोल दिया गया है। लोनोवि ऊखीमठ के अधिशास अभियंता मनोज भट्ट ने बताया कि सड़क पर तेजी से निर्माण कार्य किया जा रहा, जल्द ही सड़क पूर्ण यातायात के लिए खोल दी जाएगी। वाश आउट सड़क के खुलने पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुलदीप सिंह कण्डारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सावन नेगी, ब्लाक अघ्यक्ष प्रधान संगठन अगस्तमुनि विजयपाल सिंह राणा, सभासद नगर पंचायत अगस्तमुनि भूपेन्द्र राणा, सत्येन्द्र सिंह राणा ग्राम प्रधान डांगी,पंकज रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य डाँगी,जयेन्द्र पवार ग्राम प्रधान किमाणा, संदीप रावत ग्राम प्रधान उत्तर्सू , शकूर अहमद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य डांगी , मनोज रौथाण, हरीश गोसाई ब्लाक अघ्यक्ष अगस्तमुनि कांग्रेस) सहित स्थानीय ग्रामीणों ने इसे संघर्ष की जीत बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।