खुशखबरी : राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अगस्त्यमुनि की अहिंसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का चयन
1 min read29/09/2023 1:50 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
अगस्त्यमुनि । शिक्षा के साथ ही खेल के मैदान पर भी जनपद रुद्रप्रयाग की होनहार युवा प्रतिभाऐ अपनी काबिलियत का दमखम दिखा रही है। हम बात कर रहे हो अगस्त्यमुनि नगर स्थित चिल्ड्रन ऐकेडमी इंटर कॉलेज की अंहिसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का जिनका राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनकी इस सफलता ने अगस्त्यमुनि समेत संपूर्ण रूद्रप्रयाग जनपद का मान बढ़ाया है।
Advertisement

Advertisement

विद्यालयी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न आयुवर्गों में अलग अलग जिलों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून समेत 13 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के एकल बालक-बालिका वर्ग में रूद्रप्रयाग जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है।
Read Also This:
चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक व बैडमिंटन कोच नागेन्द्र कण्डारी ने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल बालक-बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में अक्टूबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अण्डर 17 में अंहिसा और अण्डर 14 में शिवांश का चयन हुआ है।
बता दे छात्रा अहिंसा रौतेला का विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और अंडर-14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी है। अहिंसा के पिता स्वयंवर सिंह रौतेला होटल में बाहर नौकरी करते हैं। माता विनीता रौतेला पीआरडी जवान है। उनकी बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है।
उनकी सफलता पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट काॅलेज की संरक्षिका शैलारानी रावत, प्रबंधक ऐश्वर्या रावत नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, विद्यालय परिवार से विक्रम नेगी, एनएसएस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, शिक्षक त्रिभुवन नेगी,वन्दना रावत, प्रेम सिंह राणा, सौरभ भट्ट, विनोद कुमार, वैशाली राज, सुनीता बिष्ट, लवली नेगी, सुधा उनियाल, महावीर रंगवाण, नवीन सैनी समेत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गए खेल शिक्षक भानुप्रताप रावत, रीना बागड़ी, अमित गोस्वामी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खुशखबरी : राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अगस्त्यमुनि की अहिंसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का चयन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129