खुशखबरी : राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अगस्त्यमुनि की अहिंसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का चयन
1 min read
29/09/20231:50 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
अगस्त्यमुनि । शिक्षा के साथ ही खेल के मैदान पर भी जनपद रुद्रप्रयाग की होनहार युवा प्रतिभाऐ अपनी काबिलियत का दमखम दिखा रही है। हम बात कर रहे हो अगस्त्यमुनि नगर स्थित चिल्ड्रन ऐकेडमी इंटर कॉलेज की अंहिसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का जिनका राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनकी इस सफलता ने अगस्त्यमुनि समेत संपूर्ण रूद्रप्रयाग जनपद का मान बढ़ाया है।
विद्यालयी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न आयुवर्गों में अलग अलग जिलों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून समेत 13 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के एकल बालक-बालिका वर्ग में रूद्रप्रयाग जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है।
चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक व बैडमिंटन कोच नागेन्द्र कण्डारी ने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल बालक-बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में अक्टूबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अण्डर 17 में अंहिसा और अण्डर 14 में शिवांश का चयन हुआ है।
बता दे छात्रा अहिंसा रौतेला का विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और अंडर-14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी है। अहिंसा के पिता स्वयंवर सिंह रौतेला होटल में बाहर नौकरी करते हैं। माता विनीता रौतेला पीआरडी जवान है। उनकी बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल है।
उनकी सफलता पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट काॅलेज की संरक्षिका शैलारानी रावत, प्रबंधक ऐश्वर्या रावत नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, विद्यालय परिवार से विक्रम नेगी, एनएसएस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, शिक्षक त्रिभुवन नेगी,वन्दना रावत, प्रेम सिंह राणा, सौरभ भट्ट, विनोद कुमार, वैशाली राज, सुनीता बिष्ट, लवली नेगी, सुधा उनियाल, महावीर रंगवाण, नवीन सैनी समेत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गए खेल शिक्षक भानुप्रताप रावत, रीना बागड़ी, अमित गोस्वामी ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
खुशखबरी : राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अगस्त्यमुनि की अहिंसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का चयन
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
अगस्त्यमुनि । शिक्षा के साथ ही खेल के मैदान पर भी जनपद रुद्रप्रयाग की होनहार युवा प्रतिभाऐ अपनी काबिलियत का दमखम दिखा रही है। हम बात कर रहे हो
अगस्त्यमुनि नगर स्थित चिल्ड्रन ऐकेडमी इंटर कॉलेज की अंहिसा रौतेला और शिवांश कण्डारी का जिनका राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनकी
इस सफलता ने अगस्त्यमुनि समेत संपूर्ण रूद्रप्रयाग जनपद का मान बढ़ाया है।
विद्यालयी शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 27 से 29 सितंबर तक हल्द्वानी में आयोजित की जा रही है। इसमें विभिन्न आयुवर्गों में अलग अलग
जिलों के 450 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून समेत 13 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के एकल
बालक-बालिका वर्ग में रूद्रप्रयाग जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है।
चिल्ड्रन एकेडमी के व्यायाम शिक्षक व बैडमिंटन कोच नागेन्द्र कण्डारी ने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल
बालक-बालिका वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में अक्टूबर माह में प्रस्तावित राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए अण्डर 17
में अंहिसा और अण्डर 14 में शिवांश का चयन हुआ है।
बता दे छात्रा अहिंसा रौतेला का विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता और अंडर-14 बालिका वर्ग राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर
चुकी है। अहिंसा के पिता स्वयंवर सिंह रौतेला होटल में बाहर नौकरी करते हैं। माता विनीता रौतेला पीआरडी जवान है। उनकी बेटी अहिंसा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में
भी अव्वल है।
उनकी सफलता पर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट काॅलेज की संरक्षिका शैलारानी रावत, प्रबंधक ऐश्वर्या रावत नेगी, प्रधानाचार्य हरिपाल कंडारी, विद्यालय परिवार
से विक्रम नेगी, एनएसएस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, शिक्षक त्रिभुवन नेगी,वन्दना रावत, प्रेम सिंह राणा, सौरभ भट्ट, विनोद कुमार, वैशाली राज, सुनीता बिष्ट, लवली
नेगी, सुधा उनियाल, महावीर रंगवाण, नवीन सैनी समेत राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गए खेल शिक्षक भानुप्रताप रावत, रीना बागड़ी, अमित गोस्वामी ने बधाई
देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।