हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि द्वारा 02 अक्टूवर को गॉधी जयन्ती के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि अण्डर-14 आयु वर्ग बालक एवं बालिका वर्ग में 02 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे से स्पोटर्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि से होते हुए विजय नगर पुल तक तथा वापस उसी रूट पर होते हुए स्टेडियम में क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार अण्डर-18 आयु वर्ग बालक एवं बालिका वर्ग में 02 अक्टूबर को प्रातः 7ः30 बजे से स्पोर्टस स्टेडियम

Featured Image

अगस्त्यमुनि से होते हुए भागीरथी हार्डवीयर बन्याडी तक तथा वापस उसी रूट पर होते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रास कन्ट्री दौड का आयोजन किया जायेगा। तथा अण्डर-16 बालक आयु वर्ग में प्रातः 09ः30 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि के खेल मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला क्रीडा अधिकारी ने जनपद केे समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक से अपने-अपने विद्यालयों से अधिक से अधिक संख्या में बालक एवं बालिकाओं को प्रतियोगिताआंे में प्रतिभाग कराने के लिए 01 अक्टूबर, 2023 की सांय 05ः00 बजे तक अपनी टीम/नामों की प्रविष्टि जिला खेल कार्यालय अगस्त्यमुनि में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।