दीपक बेंजवाल  / गुप्तकाशी दस्तक पहाड न्यूज।  शनिवार को क्षेत्रीय भ्रमण पर केदारघाटी में पहुँचे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को गुप्तकाशी के समीप ग्रामीणों द्वारा रोके जाने पर असहज होना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि हम आपका विरोध नहीं कर रहे है बल्कि जनप्रतिनिधि के रूप में आपको अपनी समस्या बता रहे है।

Featured Image

यह वाकया आज केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुप्तकाशी के समीप हुआ, जहाँ सासंद के क्षेत्र भ्रमण के लिए पहुँचे थे।लेकिन  गुप्तकाशी के स्थानीय जनता ने उनका काफिला रोक दिया। साथ ही उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिपंस गणेश तिवारी ने बताया कि कई वर्षों से गडतरा लिंक मोटर मार्ग की स्थिति जीर्णशीर्ण बनी हुई है। इस कारण ग्रामीणों के भवनों को खतरा बना हुआ है। बताया यहां गांव के निकट सड़क को दुरुस्त करने के लिए एक पुस्ते का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत करीब 35 लाख तक पहुंच रही है। बताया की जिला पंचायत से वे 10 लाख रुपये सड़क के सुधारीकरण को दे चुके हैं। किन्तु यह धन राशि सड़क को दुरुस्त करने को नाकाफी है। बताया कि क्षेत्र में पहुंचे गढ़वाल सांसद से ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखी जिस पर सांसद ने डीएम से बात कर ग्रामीणों को आश्वासन देकर इतिश्री किया। तिवारी ने बताया कि सड़क बदहाल होने से रुद्रपुर नयागांव, भ्वींचुला आदि गांव जुड़े हैं। बताया कि यहां उप जिला अस्पताल भी बनाया जाना प्रस्तावित है। किन्तु सड़क न होने से कोई भी कार्य प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा गुप्तकाशी - जाखधार सड़क पर डामरीकरण की मांग भी की गई।