ऊखीमठ-तुंगनाथ घाटी के दुर्गानगर (रौड्डू) गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने श्रीमद्भागवत कथा में पहुंचकर पुण्य अर्जित किया।

Featured Image

श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए व्यासपीठ पर विराजमान संस्कृत के प्रकांड विद्वान ज्योतिषाचार्य मक्कूमठ गांव निवासी आचार्य रमेश मैठाणी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा पुराण सभी ग्रंथों का सार है। भागवत कथा श्रवण मात्र से ही मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है।कहा कि जब किसी व्यक्ति का भाग्य शिखर पर होता है तो उसे श्रीमद्भागवत कथा सुनने और पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है। कथा के पहले दिन गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कथा स्थल पहुंचे और व्यासपीठ को नमन करते हुए आयोजनकर्ता विशम्वर दत्त भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, देवी प्रसाद भट्ट, मोहन प्रसाद भट्ट को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मण्डपाचार्य दिनेश प्रसाद मैठाणी दिशा निर्देशन एवं मंन्त्रोचारण के बीच आचार्य सुरेन्द्र प्रसाद मैठाणी, अखिलेश चन्द्र मैठाणी, गुंजन प्रसाद भट्ट एवं रमेश चंद्र डिमरी द्वारा पंच पूजा सहित सभी धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वहन किया गया। श्रीमद्भागवत कथा में क्षेत्र पंचायत सदस्य पैंज-करोखी ऊषा भट्ट,मित्रानन्द भट्ट, राजेंद्र प्रसाद भट्ट,उतिमानन्द भट्ट,मगनानन्द भट्ट, सदानंद भट्ट, गंगाधर भट्ट, गणेश भट्ट, खीमानंद भट्ट, आशीष भट्ट, अमित भट्ट,अभिनव भट्ट द्वारा विशेष सहयोग कर भक्तों का स्वागत किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ऊखीमठ अनसूया प्रसाद भट्ट, महामंत्री दलबीर सिंह नेगी,वेद प्रकाश जमलोकी, विष्णु प्रसाद नौटियाल,योगेश पन्त, मायाराम कोठारी,गुणानन्द भट्ट आदि मौजूद रहे।