स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 5 अक्टूबर से होगा कबड्डी चयन / ट्रायल, प्रतिभाग के लिए करें पंजीकरण
1 min read01/10/2023 12:45 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। रूद्रप्रयाग जिला कबड्डी एसोसियेशन द्वारा सबजूनियर एवं जुनियर बालक/बालिका वर्ग में चयन/ट्रायल 5 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में होगा। जानकारी देते हुए जिला संरक्षक नरेन्द्र सिंह रौथाण, जिलाध्यक्ष हरेन्द्र बर्त्वाल एवं सचिव अंकित रौथाण ने बताया कि सब जूनियर बालक/बालिका वर्ग में प्रतिभाग करने हेतु आयु 31 दिसम्बर 2023 को 16 वर्ष से कम तथा वजन 60 क्रिगा से कम होना चाहिए। वहीं जूनियर बालक/बालिका वर्ग में प्रतिभाग करने के लिए आयु 31 दिसम्बर 2023 को या राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अन्तिम दिन तक 20 वर्ष से कम तथा वनज 65 किग्रा से कम होना चाहिए। आयु की गणना हेतु प्रतिभागी को हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, मूल/स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड लाना आवश्यक है। निर्धारित पात्रता प्रमाण पत्र अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में भरकर अपने प्रधानाचार्य की मोहर के साथ हस्ताक्षर तथा फोटो प्रमाणित कर जमा करनाना होगा। जो प्रतिभागी हाईस्कूल पास नहीं हैं वे अपने प्रधानाचार्य से आयु प्रमाणित करा कर लायेंगे।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में 5 अक्टूबर से होगा कबड्डी चयन / ट्रायल, प्रतिभाग के लिए करें पंजीकरण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129