भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  ग्राम पंचायत नैणी पौंण्डार मे स्वच्छता पखवाड़े पर स्वच्छता जागरुकता स्वच्छता अभियान मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती फुलदेई देवी , पूर्व प्रधान विजया देवी, महिला मंगल अध्यक्ष ममता देवी, सन्तोषी देवी , किशना देवी , बरदेई देवी, बीरादेवी , मीनाक्षी देवी, पवित्रा देवी कु0 अंजनी , आदि मौजूद थे। ग्राम प्रधान राजेश बिष्ट का कहना है कि गांव की स्वच्छता को देखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा ग्राम पंचायत मे हर माह की 4 तारीख को श्रमदान द्वारा पूरे

Featured Image

गांव मे सफाई की जाती है , इसके अलावा गांव मे राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक कार्य, व पंचायत कार्य और शादीविवाह के कार्यों में अतिरिक्त सफाई की जाती है ।