नैणी पौंण्डार मे स्वच्छता पखवाड़े पर महिलाओं ने किया श्रमदान
1 min read01/10/2023 10:19 pm
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
ग्राम पंचायत नैणी पौंण्डार मे स्वच्छता पखवाड़े पर स्वच्छता जागरुकता स्वच्छता अभियान मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती फुलदेई देवी , पूर्व प्रधान विजया देवी, महिला मंगल अध्यक्ष ममता देवी, सन्तोषी देवी , किशना देवी , बरदेई देवी, बीरादेवी , मीनाक्षी देवी, पवित्रा देवी कु0 अंजनी , आदि मौजूद थे।
ग्राम प्रधान राजेश बिष्ट का कहना है कि गांव की स्वच्छता को देखते हुए स्वच्छता पखवाड़ा के अलावा ग्राम पंचायत मे हर माह की 4 तारीख को श्रमदान द्वारा पूरे गांव मे सफाई की जाती है , इसके अलावा गांव मे राष्ट्रीय पर्व, धार्मिक कार्य, व पंचायत कार्य और शादीविवाह के कार्यों में अतिरिक्त सफाई की जाती है ।
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नैणी पौंण्डार मे स्वच्छता पखवाड़े पर महिलाओं ने किया श्रमदान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129