महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजन, रामधुन एवं रघुपति राघव का सामूहिक भजन गायन
1 min read02/10/2023 10:41 pm
अगस्त्यमुनि । 2 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं तथा द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119 वीं जयंती मनाई गयी । कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः 8 बजे प्रभारी प्राचार्य डा. अखिलेश्वर द्विवेदी जी द्वारा ध्वजारोहन से किया गया तदक्रम् में उपस्थित समस्त प्राध्यापक वर्ग , विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान किया गया । तत्पश्चात प्रशासनिक भवन के हाल में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पण कर उन्हे नमन किया गया । इसी क्रम में सभी प्राध्यापक वर्ग, छात्र – छात्राओं एवं कर्मचारियों ने रामधुन एवं रघुपति राघव का सामूहिक रूप से भजन किया ।
Advertisement

प्राध्यापक डा. हरिओम शरण बहुगुणा जी ने अपने उदबोधन में बताया कि अपने उत्तरदायित्वो का ईमानदारी से निर्वहन करना ही वास्तविक देशभक्ति है । डा. अंजना फरस्वाण जी ने बताया कि जाति – पाति के भेदभाव से हमे अपने समाज को उबारना है । डा. सुधीर पेटवाल जी ने कहा कि गांधी जी के विचारों को हम सभी को अपने जीवन में अक्षरशः आत्मसात करना चाहिए । इस अवसर पर डा. शशि बाला रावत जी ने देशभक्ति पर अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया । कार्यक्रम संचालक डा. विष्णु कुमार शर्मा जी ने बताया कि हमारे देश के वीर सैनिकों एवं किसानों का देश की सुरक्षा एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान है । छात्र प्रतिनिधि श्री संतोष त्रिवेदी जी ने बताया कि हमें प्रत्येक प्राणी से कुछ न कुछ सीख लेनी चाहिए व उसे आत्मसात करना चाहिए ।
Read Also This:
कार्यक्रम के समापन के दौरान प्राचार्य महोदय ने देश, काल व परिस्थिति के अनुसार अहिंसा, शांति एवं सदभावना के महत्व पर प्रकाश डाला व कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणों का आभार प्रकट किया ।
उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डा. दलीप, डा. एल. डी. गार्गी, डा. ममता शर्मा, डा. नवीन चंद्र, डा. शिव प्रसाद, डा. निधि छाबड़ा, डा. दीप्ती राणा, डा. ममता थपलियाल, डा. कृष्णा, डा. अनुज चौधरी, डा. राजेश कुमार, डा. तनुजा मौर्य, डा. दीपाली रतूड़ी, डा. सुनीता मिश्रा, डा. प्रमोद सिंह, डा. अरविन्द सजवाण, डा. सुनील भट्ट, डा. दयाधर सेमवाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधीर नेगी, श्री दीपक सेमवाल, श्री संतोष प्रकाश, श्री मनोज बर्त्वाल एवं छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजन, रामधुन एवं रघुपति राघव का सामूहिक भजन गायन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129