दस्तक पहाड न्यूज  / देहरादून  प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में जल्द ही स्टाफ नर्सों की भर्ती शुरू होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 1383 पदों का प्रस्ताव उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेज दिया गया है। पहली बार राजकीय मेडिकल कालेजों में सीधी भर्ती के जरिये नर्सों की नियुक्ति की जा रही है।

Featured Image

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय मेडिकल दून, हल्द्वानी, श्रीनगर गढ़वाल समेत अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में लंबे समय से पद खाली चल रहे हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग और आउटसोर्स के माध्यम से मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों को तैनात कर काम चलाया जा रहा था। प्रदेश में नर्सिंग सेवा भर्ती नियमावली न होने के कारण मेडिकल कालेेजों में स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती नहीं हो पा रही थी। पिछले वर्ष सरकार ने नर्सिंग सेवा भर्ती नियमावली को लागू किया। इससे मेडिकल कालेजों में नर्सों की सीधी भर्ती का रास्ता खुल गया था। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कालेजों में 1383 स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद को प्रस्ताव भेजा दिया है। जल्द ही परिषद की ओर से इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान में परिषद के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में 1238 स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक युगल किशोर पंत ने बताया कि मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के 1383 पदों का प्रस्ताव प्राविधिक शिक्षा परिषद को भेजा गया है। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों की कमी नहीं रहेगी।