एक के बाद फटे तीन सिलेंडर, दुकान, सामान स्वाहा, गौरीकुंड में रात धमाकों से मची अफरातफरी
1 min read04/10/2023 4:03 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज
गौरीकुंड । केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग के महत्त्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार रात गौरीकुंड मंदिर के समीप एक होटल में सिलिंडर फट गया। हालांकि घटना से किसी मानव क्षति या घायल होने की पुष्टि अब तक नहीं हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह राजवार ने बताया कि रात सवा 11 बजे के करीब सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामुहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आसपास मौजूद यात्रियों को एलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि दो सिलिंडर फटने के चलते यह घटना हुई। आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं, धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement

Advertisement

बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी जिसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलिंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
एक के बाद फटे तीन सिलेंडर, दुकान, सामान स्वाहा, गौरीकुंड में रात धमाकों से मची अफरातफरी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









