भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  वन्यजीव सुरक्षा कार्यक्रम के बसुकेदार क्षेत्र के तहत तहसील बसुकेदार के छेनागाड़ बन चौकी मे सम्पन्न हुआ कार्यक्रम।

Featured Image

उत्तराखंड सरकार के द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक पूरे राज्य में चलाए जा रहे वन्यजीव सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आज गुप्तकाशी यूनिट वनप्रभाग रूद्रप्रयाग द्वारा छेनागाड चौकी में यूनिट अधिकारी उदय सिंह रावत द्वारा क्षेत्र की महिला मगल दलों, प्रतिनिधियों को वन्यजीव सुरक्षा के लिये प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूनिट अधिकारी उदय सिंह रावत ने वन्यजीवों की सुरक्षा, उनकी गतिविधियों और प्रजनन व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने मानव और वन्य जीव संघर्ष और वन अधिनियमों पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने जंगली जानवरों द्वारा खेती कृषि को नष्ट करने और आवासीय क्षेत्रों में हमले पर बचाव और सुरक्षा मानकों पर जानकारी दी गई। वन विभाग द्वारा जनता इंटर कॉलेज देवनगर में छात्र छात्राओं को वन्य जीव कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए मानव वन्यजीव संघर्ष और सुरक्षा के उपाय पर जागरूकता जगाई गई। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने वन्यजीव वास स्थलों के चित्रण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 12 की शालनी ने प्रथम स्थान, प्राची, द्वतीय, शोनाली तृतीय रही, वही चित्र कला मे शाहिल प्रथम, आकाश 2, प्रियांशु 3 रहें, सरपंच जौला अनसुया जोशी ने जल जगल, व वन्यजीवो से हो रहें फायदे व नुकशानो से सभी को अवगत कराया, उक्त मोके पर प्रधान बडेथ शिवानंद नौटियाल, प्रधान जौला मनीषा देवी, सरपंच प्रेम सिंह, रश्मि देवी नैनी पोडर, म o म o द o अध्यक्ष, बिनीता, अनीता, गजपाल सिंह, गिरधारी लाल, नरेंद्र, शिशुपाल, दीपक बिष्ट, नागेंद्र पाल, बन बीट अधिकारी गुप्तकाशी, उदय सिंह रावत यूनिट अधिकारी गुप्तकाशी मौजूद रहें।