भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  रूद्रप्रयाग के अजय नौटियाल का नया गीत बैशाखी बौ तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। बता दे कि मूल रूप से रूद्रप्रयाग के जवाड़ी गाँव के लोकगायक अजय नौटियाल गढ़वाली भाषा के पुराने शब्दों के साथ आधुनिक संगीत के मिश्रण से लगातार गीतों का सृजन कर रहे है।

Featured Image

लोकगायक अजय नौटियाल का कहना है कि गीतों के मध्यम से अपनी विलुप्त हो रही पौराणिक संस्कृति और रस्म रिवाजों को जीवित रखा जा सकता है। आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट के दौर में विदेशी भेशभूषा, संस्कृति की ओर जरूर अग्रसर हो रही है बावजूद अब लोकगीत और लोकधुने इस युवा वर्ग में तेजी से लोकप्रिय भी हो रही है। तो मेरा प्रयास है कि मैं भी कुछ इस वतावरण में अपने गीतों से युवाओ को रिझाऊ। लोकगायक अजय नौटियाल कहते है पहाड़ की भलाई के लिए बहुत सारे लोग कार्य कर रहे है, इनकी प्रेरक गाथाओं को मैं जनता तक गीतों के जरिए पहुँचाने का प्रयास कर,रहा हूँ। इसी कड़ी में  रूद्रप्रयाग के पूर्व जिलाधिकारी मगलेश घिडियाल जो कि इस जिले के ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर युवा के लिए एक आदर्श प्रेरणा स्रोत रहें है उनके जन्म दिन पर मेरा नया गीत रिलीज हुआ है। इस गीत को नीचे दिए यू ट्यूब के लिंक पर जाकर सुना जा सकता है। https://youtu.be/hoEnkztgnyY?si=7Pdqm9zUtNzzVyBR