दस्तक पहाड न्यूज  / तिलवाड़ा   तिलवाड़ा सुमाड़ी के सुप्रसिद्ध त्रिपुरेश्वर महादेव मंदिर सूर्यप्रयाग में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा पूर्णाहुति के संपन्न हुई। सप्तम दिवस की कथा में राजा परीक्षित को मोक्ष की प्राप्ति एवं भगवान के गौलोक गमन की कथा का रसास्वादन व्यासपीठ पर विराजमान कथावाचिका राधिका जोशी "केदारखण्डी" के मुखारविंद से किया गया।

Featured Image

कथावाचिका राधिका जोशी जी "केदारखण्डी" ने कहा कि जो मनुष्य काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार का त्याग कर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करता है उसे मनुष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है। सलाहकार नवीन जोशी जी ने बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में विवेकानंद, ऋषिराज व विजेन्द्र चमोली द्वारा संगीत पर साथ दिया गया जबकि श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ में आचार्य दीपक थपलियाल, सतीश नौटियाल, राजेश सेमवाल व सुभाष भटट्, की वेद ऋचाओं से त्रिपुरेश्वर घाटी का वातावरण भक्तिमय बनाया। कथा के मुख्य यजमान पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमान रामप्रसाद बडोनी जी के द्वारा श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडर घाटी थराली को भवन निर्माण हेतु 1 लाख 11 हजार रूपए की धनराशि दी गई। उन्होंने कहा पूज्या राधिका जोशी जी एवं नवीन जोशी जी के द्वारा सभ्यता एवं संस्कृति को संजोए रखने के लिए जो गुरुकुल का शुभारंभ किया गया है, उसमें हमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। और ऐसे धार्मिक कार्यों के लिए हमें तन मन धन से समर्पित होना चाहिए। और उन्होंने भक्तजनों से निवेदन किया कि आप सभी भी गुरुकुल में अवश्य सहयोग करें। और साथ ही साथ उन्होने आश्वासन दिया कि मैं आगे भी अपना पूर्ण रूप से गुरूकुल को सहयोग करूंगा। कथा श्रवण एवं पित्र प्रसाद ग्रहण हेतु रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार वपूर्व सदस्य बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड वाचस्पति सेमवाल जी भी पहुंचे। विधायक भरत चौधरी ने कहा मैं अति सौभाग्यशाली हूं कि मुझे चौथी बार उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका से सम्मानित पूज्या राधिका जोशी जी केदारखण्डी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।