दस्तक पहाड न्यूज  / अगस्त्यमुनि। अप्रब राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र नेता प्रमोद भलवान और शुभम कुंमाई के नेतृत्व में प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलपति महोदय को ज्ञापन दिया है। एनएसयूआई छात्र संगठन के नेता प्रमोद भलवान ने स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम अंक प्रवेश की बाध्यता पर आपत्ति जताई है। प्रमोद भलवान ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में वार्षिक प्रणाली भी लागू है और परीक्षा

Featured Image

परिणाम इस प्रकार के आए हैं कि 90 प्रतिशत छात्र उस मापदण्ड के अंदर आ ही नही रहे हैं जो श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने स्नातकोतर स्तर पर प्रवेश के लिए रखा है। साथ ही छात्र नेता शुभम कुंमाई का कहना है कि महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में यूजी करने वालों को पीजी करने हेतु अपने कैम्पस को वेटेज मिलना चाहिए क्योंकि महाविद्यालय में वार्षिक प्रणाली लागू है और अन्य विश्वविद्यालयों से सेमेस्टर के छात्र वहां की मेरिटों में आसानी से आ जाते हैं और यहां के छात्र कम अंको के कारण पिछड़ जाते हैं। साथ ही एनएसयूआई छात्र संगठन ने यूजी द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की मांग की है क्योंकि अब तृतीय सेमेस्टर के प्रवेश भी शुरु हो चुके हैं लेकिन अभी तक परीक्षा परिणाम का घोषित नही हुआ है। तृतीय सेमेस्टर प्रवेश को लेकर महाविद्यालय असमंजस में हैं प्रभारी प्राचार्य ने कहा की दो तीन में तीसरे सेमेस्टर के प्रवेश शुरू होंगे। विश्व विद्यालय आदेशो के अनुरूप होंगे, प्राचार्य ने कहा कि विश्व विद्यालय से कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नही प्राप्त हुए हैं। छात्र नेताओ ने श्रीदेव सुमन की हीलाहवाली पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान छात्र नेता शुभम कंडारी, छात्र नेता रूपेश आर्य, नवल रावत, त्रिवेंद्र रावत, आयुष नेगी, ऋतिक रावत तनुज पुरोहित मौजूद रहे।